हटिया : तुपुदाना ओपी क्षेत्र के मेढ़ा गांव में रहनेवाले लकड़ी व्यवसायी लक्ष्मण पाहन (45 वर्ष) की हत्या धारदार हथियार से कर दी गयी. उसका शव सोमवार को गांव जाने वाले रास्ते पर सरना स्थल के समीप मिला. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. इस संबंध में मृतक की मां सोनिया देवी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
सोनिया देवी के अनुसार लक्ष्मण रविवार को दिन के दो बजे दवा लाने की बात कह करकट्टा गांव गया था, लेकिन लेकिन रात में वह नहीं लौटा. परिजनों ने खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चला. सोमवार की सुबह नौ बजे गांव का ही बिरसा मुंडा ने सोनिया के घर आकर कहा कि किसी का शव सरना स्थल के समीप पड़ा हुआ. बाद में पता चला कि शव लक्ष्मण पाहन का है. उसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. पुलिस ने शव का पंचनामा कर रिम्स भेजा. लक्ष्मण पाहन की दो पुत्री व एक पुत्र हैं.