15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूतों से परेशान है इंग्लैंड की क्रिकेट टीम

इंग्लैंड की क्रिकेट टीम को इन दिनों नींद नहीं आ रही है. टीम के कई खिलाड़ी पिछले कई महीनों से परेशान और डरे हुए हैं. वे सभी नींद न आने की शिकायत कर रहे हैं. कहीं आप ऐसा तो नहीं सोच रहे कि टीम के खिलाड़ी हार के डर से परेशान हैं, सच्चाई यह है […]

इंग्लैंड की क्रिकेट टीम को इन दिनों नींद नहीं आ रही है. टीम के कई खिलाड़ी पिछले कई महीनों से परेशान और डरे हुए हैं. वे सभी नींद न आने की शिकायत कर रहे हैं. कहीं आप ऐसा तो नहीं सोच रहे कि टीम के खिलाड़ी हार के डर से परेशान हैं, सच्चाई यह है कि इंग्लैंड के क्रिकेटरों को भूत का डर सता रहा है.

टीम को जब लंदन के विश्वप्रसिद्ध पांच सितारा होटल लैंघम में ठहराया गया, तो टीम के कई सदस्यों का ऐसी घटनाओं से साक्षात्कार हुआ, जिसे उन्होंने भूतों का नाम दिया. जब पिछले दिनों श्रीलंका की टीम इंग्लैंड दौरे के लिए गयी हुई थी, तो बेन स्ट्रोक और स्टुवर्ड बोर्ड ने नींद न आने की शिकायत की थी. ये दोनों भूतों से इतने आतंकित थे कि इन्होंने कमरा भी शेयर किया था.

बोर्ड ने लंदन के एक अखबार से बातचीत में बताया कि श्रीलंका के साथ खेले जा रहे मैच के दौरान जब मैं अपने कमरे में गया, तो वहां काफी गरमी थी. मैं सो नहीं पा रहा था, तभी बाथरूम में नल अपने आप चलने लगा, मैंने जैसे ही लाइट ऑन किया.

टैप खुद-ब-खुद बंद हो गया. लेकिन जैसे ही मैं लाइट बंद करता नल चलने की आवाज फिर आने लगती थी. बेन के साथ भी कई अनहोनी घटनाएं होटल में हुईं, जिसके कारण वे सो नहीं पाये थे.

होटल में जो सबसे डरावना कमरा है, वह है 333. कहा जाता है कि 1973 में बीबीसी एक संवाददाता यहां ठहरे थे और उन्होंने एक भूत को देखा था. वे इतना डर गये थे कि रात को ही होटल का कमरा छोड़कर भाग गये थे.

संभवत: इस भूत ने एलिस्टर कुक की टीम को भी प्रभावित किया है और वे इस होटल में परेशान रहते हैं और सो नहीं पाते हैं.हालांकि भारत के इंग्लैंड दौरे के दौरान खेले जा रहे मैचों के वक्त ब्रॉड ने यह टिप्पणी की है कि वे ठीक-ठाक सो रहे हैं.होटल प्रबंधन का कहना है कि यह सब बेकार की बातें हैं. भूत जैसा कुछ होटल में नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें