25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिम्स: जूनियर डॉक्टरों ने दी 48 घंटे की मोहलत, आश्वासन पर माने

रांची: रिम्स के जूनियर डॉक्टरों ने सरकार एवं निदेशक को 48 घंटे का समय दिया है. जेडीए के सदस्य स्वास्थ्य मंत्री से इस दौरान वार्ता करेंगे. वार्ता में ठोस आश्वासन नहीं मिलने पर जूनियर डॉक्टर 22 जुलाई से रिम्स की चिकित्सा व्यवस्था को पूरी तरह ठप कर देंगे. हड़ताल के आह्वान के बाद रिम्स प्रबंधन […]

रांची: रिम्स के जूनियर डॉक्टरों ने सरकार एवं निदेशक को 48 घंटे का समय दिया है. जेडीए के सदस्य स्वास्थ्य मंत्री से इस दौरान वार्ता करेंगे. वार्ता में ठोस आश्वासन नहीं मिलने पर जूनियर डॉक्टर 22 जुलाई से रिम्स की चिकित्सा व्यवस्था को पूरी तरह ठप कर देंगे. हड़ताल के आह्वान के बाद रिम्स प्रबंधन ने रविवार को सभी विभागाध्यक्षों एवं जेडीए के साथ बैठक की. निदेशक की अध्यक्षता में हुई बैठक में जूनियर डॉक्टर हड़ताल टालने पर सहमत हो गये.

इस बैठक में सिटी एसपी अनूप बिरथरे, एसडीओ अमित कुमार, सदर डीएसपी सत्यवीर सिंह, इंस्पेक्टर विजय सिंह, बरियातू थानेदार विनोद कुमार भी मौजूद थे. जेडीए की ओर से सुरक्षा से संबंधित मांग पत्र सौंपा गया है. इधर, रविवार को बुखार से पीड़ित एक अधिवक्ता जब रिम्स पहुंचे, तो उन्हें कुछ घंटे इंतजार करवाने के बाद उनका इलाज नहीं किया गया.

गौरतलब है कि शनिवार को खूंटी निवासी ब्रजेश गोप की इलाज के दौरान मौत हो गयी थी. बाद में चिकित्सकों एवं परिजनों के बीच मारपीट हुई थी. जूनियर डॉक्टरों ने तीन घंटे तक इमरजेंसी सेवा को ठप कर रविवार दोपहर 1.30 बजे तक स्वास्थ्य मंत्री से वार्ता की मांग की थी. इधर मरीज का पोस्टमार्टम होने के बाद हिरासत में लिये परिजनों को पुलिस ने छोड़ दिया.

जूनियर डॉक्टरों ने हमारी आग्रह को मान लिया है. सोमवार को स्वास्थ्य मंत्री से जेडीए के सदस्य मिलेंगे एवं अपनी मांगों को रखेंगे. उम्मीद है उनका ख्याल रखा जायेगा.

डॉ एसके चौधरी, निदेशक रिम्स

रिम्स प्रबंधन को 48 घंटे का आश्वासन दिया गया है. मरीजों के हित में यह निर्णय लिया गया है. स्वास्थ्य मंत्री से मिल कर उनसे ठोस आश्वासन लिया जायेगा. अगर सकारात्मक वार्ता नहीं होती है तो मंगलवार से हड़ताल पर जायेंगे.

रवि मुरमू, अध्यक्ष, जेडीए

इन मुद्दों पर होगी वार्ता

मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट को लागू किये जाने का ठोस आश्वासन

रिम्स में चिकित्सकों के लिए पर्याप्त सुरक्षा

रिम्स की चिकित्सा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने की मांग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें