नयी दिल्ली: भारतीय विमानन कंपनी एयर इंडिया का कहना है कि उसका विमान पूर्वी यूक्रेन में विद्रोहियों के हमले का शिकार हुए मलेशियाई विमान के वायु मार्ग से होकर नहीं जा रहा था. दोनों विमानों के रास्ते अलग-अलग थे.
पहचान गुप्त रखने की शर्त पर एक वरिष्ठ अधिकारी ने आज बताया, ‘‘हमने पिछले तीन महीने से यूक्रेन के उत्तरी संकटग्रस्त क्षेत्र के उपर से विमान उडाना बंद कर दिया है. डीजीसीए के (दो दिन पहले जारी) नए निर्देशानुसार हमने यूक्रेन की हवाई सीमा में उडान भरना पूरी तरह बंद कर दिया है.’’ उन्होंने बताया कि सीआईएस देश पांच उडान क्षेत्रों में बंटा हुआ है और अलग-अलग दिशाओं में जाने वाले विमानों के लिए उडान क्षेत्र भी अलग हैं.
उन्होंने बताया कि हादसे का शिकार हुआ विमान एमएच 17 पश्चिम से पूर्व की ओर जा रहा था वहीं एयर इंडिया का विमान विपरीत दिशा में जा रहा था. जमीन से हवा में मार करने वाली मिसाइल से विमान को निशाना बनाए जाने का दोष रुस और यूक्रेन एक-दूसरे पर मढ रहे हैं. हादसे में विमान में सवार सभी 298 लोगों की मौत हो गई.