बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता अजय देवगन अपनी आने वाली फिल्म ‘सिंघम रिटर्न्सं’ की प्रचार एनिमेटेड अवतार में करेंगे. इसके तहत वे देश के ज्वलंत मुद्दों पर लोगों को साहसिक रुख अपनाने के लिए प्रोत्साहित करते नजर आएंगे.
रोहित शेट्टी निदेर्शित फिल्म में अजय, बाजीराव सिंघम के किरदार में नजर आएंगे. फिल्म में इनके आपोजिट करीना कपूर खान है. चैनल अपने कार्यक्रम ‘हल्ला बोल’ के प्रचार के लिए अजय के किरदार का प्रयोग कर रहा है. प्रोमो की इस सीरीज में उच्च गुणवत्ता के एनिमेशन का प्रयोग किया जा रहा है जो लोगों को गलत कामों के खिलाफ आवाज उठाने का संदेश देता है.
निर्देशक रोहित शेट्टी का कहना है कि ‘‘आज तक ने बेहतर और अनोखा वीडियो बनाया है. यह जिस तरह से बनाया गया है, उसे देखकर हम बहुत खुश हैं क्योंकि यह लोगों में सामाजिक जागरुकता लाएगा.’’
रोहित शेट्टी ने आगे बताया कि एक वीडियो में सिंघम के एनिमेटेड किरदार को रोगी को अस्पताल पहुंचाने के लिए जाम हटाने के लिए एंबुलेंस की मदद करते दिखाया गया है। ‘हल्ला बोल’ चैनल का एक शो है जिसमें सार्वजनिक प्रासंगिकता के महत्वपूर्ण विषयों का कवरेज होता है।