नयी दिल्ली:पाकिस्तान ने कहा कि पत्रकार वेद प्रताप वैदिक और मुंबई आतंकी हमले के साजिशकर्ता हाफिज सईद के बीच विवादास्पद मुलाकात से उसका कोई लेना-देना नहीं है.
इसे ‘दो लोगों की आपसी’ मुलाकात बताया. पाकिस्तानी उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने स्पष्ट किया कि सईद के खिलाफ कोई कदम नहीं उठाया जा सकता, क्योंकि उसके खिलाफ कोई सबूत नहीं है.
केवल किसी को खुश करने के लिए उसे जेल नहीं भेजा जा सकता. प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में प्रेस से मुलाकात कार्यक्रम में विभिन्न सवालों के जवाब देते हुए बासित ने कहा कि हमारी सरकार को और भारत सरकार को भी इस मुलाकात के बारे में नहीं पता था.
वैदिक की गिरफ्तारी को लेकर याचिका : दिल्ली हाइकोर्ट में शुक्रवार को एक जनहित याचिका दायर की गयी, जिसमें मुंबई आतंकी हमले के साजिशकर्ता हाफिज सईद से मुलाकात करने पर वेद प्रताप वैदिक की गिरफ्तारी की मांग की गयी. गरीब नवाज फाउंडेशन की याचिका पर को अगले सप्ताह सुनवाई के लिए रखे जाने की संभावना है.