महुआ (वैशाली) : महुआ थाने के सदापुर गांव में गुरुवार रात चोरी की नीयत से एक घर में घुसे चोर को ग्रामीणों ने पीट-पीट कर मार डाला. सदापुर महुआ गांव में जय किशुन पंडित के घर में चोर घुस कर चोरी का प्रयास कर रहा था. मौके पर बारिश शुरू हो जाने से घर के सदस्यों की नींद खुल गयी और घर के अंदर घुसे चोर पर नजर पड़ते ही लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया.
इस दौरान चोर भागने का प्रयास करने लगा, लेकिन चारों तरफ से जुटे ग्रामीणों ने उसे खदेड़ कर पकड़ लिया और उसकी पिटाई शुरू कर दी. खंभे से बांध कर लात-घुसे, लाठी-डंडे व ईंट-पत्थर से जम कर पिटाई से वह बेहोश हो गया. ग्रामीणों ने चोर के पकड़े जाने की सूचना महुआ पुलिस को उसी समय फोन पर दे दी. कुछ लोगों का आरोप है कि पुलिस सूचना के बावजूद मौके पर नहीं पहुंची. आक्रोशित लोग रात भर चोर को बांध कर पीटते रहे. सुबह तक पुलिस नहीं पहुंची.
तब ग्रामीणों ने रस्से में बांध कर सुबह में उसे थाने पर पहुंचा दिया. इस दौरान चोर बेहोश था. बाद में थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक अजय कुमार सिंह ने उसे इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल भेजा, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृत चोर की पहचान के बारे में पुलिस ने कोई जानकारी नहीं दी है. इस बीच शव को पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया गया है.