मुंबई. जेएसडब्ल्यू समूह ने आज भारतीय खेलों को आगे बढ़ाने के लिए लंबी अवधि के कार्यक्रम की घोषणा की, जिसके तहत वह कर्नाटक के बेल्लारी में अपने इस्पात संयत्र में पांच खेलों के लिए आधारभूत ढांचा तैयार करेगा. जेएसडब्ल्यू खेल उत्कृष्टा कार्यक्रम जूडो, कुश्ती, मुक्केबाजी, एथलेटिक्स और तैराकी में चलाया जायेगा. जेएसडब्ल्यू समूह के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक सज्जन जिंदल के बेटे पार्थ जिंदल सीधे तौर पर इससे जुड़े रहेंगे. जेएसडब्ल्यू ने अभी 28 खिलाडि़यों को अपने इस कार्यक्रम से जोड़ा है. इनमें से 12 खिलाड़ी स्काटलैंड के ग्लास्गो में 23 जुलाई से तीन अगस्त के बीच होनेवाले राष्ट्रमंडल खेलों में भाग लेंगे.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.