21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी-सोनिया पेशे से हैं सामाजिक कार्यकर्ता

नयी दिल्ली : क्या नरेंद्र मोदी और सोनिया गांधी पेशे से सामाजिक कार्यकर्ता हैं? यह सवाल इसलिए पूछा जा रहा है क्योंकि 16वीं लोकसभा चुनाव के दौरान इन सभी नेताओं ने अपने पेशे के संबंध में यही जानकारी दी है. पेशे के बारे में जानकारी देते हुए यह बताया गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी […]

नयी दिल्ली : क्या नरेंद्र मोदी और सोनिया गांधी पेशे से सामाजिक कार्यकर्ता हैं? यह सवाल इसलिए पूछा जा रहा है क्योंकि 16वीं लोकसभा चुनाव के दौरान इन सभी नेताओं ने अपने पेशे के संबंध में यही जानकारी दी है.

पेशे के बारे में जानकारी देते हुए यह बताया गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सामाजिक कार्यकर्ता, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी राजनीतिक एवं सामाजिक कार्यकर्ता, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी रणनीतिक सलाहकार, मेनका गांधी लेखिका और लालकृष्ण आडवाणी पत्रकार हैं.

16वीं लोकसभा में चुन कर आये सदस्यों के पेशेवर विवरण में यह बताया गया है. लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने स्नातकोत्तर स्तर की पढ़ाई की है और उनका पेशा वकील का बताया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्नातकोत्तर तक पढ़ाई की है और उन्हें पेशे से सामाजिक कार्यकर्ता बताया गया है.

भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी विधि स्नातक हैं और उन्हें पेशे से पत्रकार बताया गया है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अंग्रेजी एवं फ्रेंच भाषा में डिप्लोमा किया है और उन्हें पेशे से राजनीतिक एवं सामाजिक कार्यकर्ता बताया गया है.</p> कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय के ट्रिनिटी कालेज से स्नातकोत्तर किया है और उन्हें पेशे से रणनीतिक सलाहकार बताया गया है.

केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने उच्च माध्यमिक स्तर तक पढाई की है और वे पेशे से लेखिका हैं.पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरुर पेशे से राजनयिक हैं. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने स्नातकोत्तर स्तर तक शिक्षा ग्रहण की है और उनका पेशा राजनीतिक एवं सामाजिक कार्यकर्ता के रुप में बताया गया है.

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पेशेवर स्नातक स्तर की पढाई की है और उनका पेशा वकील का बताया गया गया है लखनऊ से सांसद एवं गृह मंत्री राजनाथ सिंह को पेशे से शिक्षक बताया गया है जबकि कानपुर से सांसद मुरली मनोहर जोशी को पेशे से प्रोफेसर बताया गया है.

लोकसभा की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव का पेशा खेती है जबकि हाजीपुर से सांसद एवं केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का पेशा सामाजिक कार्यकर्ता का है. गुना से सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को सामाजिक कार्यकर्ता और बठिंडा से सांसद एवं केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल को राजनीतिक एवं सामाजिक कार्यकर्ता बताया गया है.

राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के पुत्र और जंगीपुर से सांसद अभिजीत मुखर्जी का पेशा चार्टर्ड इंजीनियर बताया गया है. छिंदवाडा से सांसद कमलनाथ को राजनीतिक एवं सामाजिक कार्यकर्ता बताया गया है. मधेपुरा से सांसद पप्पू यादव का पेशा खेती बताया गया है.

बारामती से सांसद सुप्रिया सुले पेशे से राजनीतिक एवं सामाजिक कार्यकर्ता, उत्तर मध्य मुम्बई से सांसद पूनम महाजन कारोबारी और अमृतसर से सांसद कैप्टन अमरिंदर सिंह पेशे से कारोबारी है. हरिद्वार से सांसद रमेश पोखरियाल निशंक पेशे से लेखक और गढ़वाल से सांसद भुवन चंद्र खंडूरी इंजीनियर हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें