नयी दिल्ली:जिस रुट पर कल आतंकियों ने मलेशियाई एयरलाइंस विमान को मिसाइल से निशाना बनाया उसी रुट से भारत का विमान भी गुजरा था.मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसी जानकारी सामने आने के बाद भारतीय एयरलाइंस भी अलर्ट पर हैं.घटना के बाद एयर इंडिया ने यूक्रेन के वायु क्षेत्र से उड़ान नहीं भरने का फैसला लिया है.
उल्लेखनीय है कि मलेशियाई एयरलाइंस के विमान एमएच-17 बोइंग 777 को आतंकियों ने मिसाइल से उड़ा दिया था. इस हादसे में 283 यात्री और 15 चालक दल की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि घटना के 40 मिनट बाद उसी रुट से रुस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन गुजरे थे.
गौरतलब है कि आतंकियों ने रूस की सीमा के नजदीक युद्ध प्रभावित यूक्रेन में मलेशियाई एयरलाइंस के प्लेन को सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइस से गिरा दिया था. मलेशियाई एयरलाइंस के विमान को उड़ाने की घटना से दो घंटे पहले ही एयर इंडिया के विमान ने जर्मनी के फ्रेंकफर्ट से उड़ान भरी थी.