20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 गांवों का होगा समग्र विकास

बोधगया: बोधगया प्रखंड क्षेत्र के 10 गांवों में समग्र विकास के लिए गुरुवार को विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों की बैठक हुई. इसमें निर्णय लिया गया कि अगले 15 दिनों में चयनित 10 गांवों की विभिन्न समस्याओं को चिह्न्ति कर दूर किया जाये. प्रखंड कार्यालय ने विकास कार्यो के लिए लारपुर, बसाढ़ी, हथियार, बकरौर, […]

बोधगया: बोधगया प्रखंड क्षेत्र के 10 गांवों में समग्र विकास के लिए गुरुवार को विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों की बैठक हुई. इसमें निर्णय लिया गया कि अगले 15 दिनों में चयनित 10 गांवों की विभिन्न समस्याओं को चिह्न्ति कर दूर किया जाये. प्रखंड कार्यालय ने विकास कार्यो के लिए लारपुर, बसाढ़ी, हथियार, बकरौर, कटोरवा, मस्तपुरा, धनावां, जिंदापुर, तुरीखुर्द व शेखवारा गांव को गोद लिया है.

निरंजना रिसोर्ट में हुई बैठक में प्रथम चरण में गोद लिये गये 10 गांवों में शिक्षा, स्वास्थ्य, पीडीएस, आंगनबाड़ी केंद्रों व बिजली व्यवस्था सुधारने का संकल्प लिया गया है. अध्यक्षता करते हुए बोधगया बीडीओ अजय कुमार ने बताया कि प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी को टास्क दिया गया है कि स्वास्थ्य से जुड़ी योजनाएं यथा, बाल जननी सुरक्षा लाभ, संस्थागत प्रसव, बच्चों का टीकाकरण व स्वास्थ्य शिविर लगा कर काम करें.

इसमें स्वास्थ्य विभाग द्वारा फॉगिंग कराना भी शामिल है. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को यह सुनिश्चित करना है कि स्कूलों का संचालन समय से हो व स्कूल ड्रेस के साथ नामांकित बच्चों की शत-प्रतिशत उपस्थिति भी हो. साथ ही, मिड डे मिल पर भी नजर रखी जाये. आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषाहार का वितरण व बच्चों की मौजूदगी को लेकर सीडीपीओ को निर्देश दिये गये. बीडीओ ने बताया कि जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) की दुकानों की जांच करने व लाभुकों को निर्धारित समय पर अनाज व केरोसिन का वितरण सुनिश्चित करने की जिम्मेवारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को दी गयी है. गांवों में शुद्ध पेयजल मुहैया कराने के लिए पीएचइडी विभाग को निर्देश दिया गया है. बिजली के क्षेत्र में सुधार करते हुए विभाग को शत-प्रतिशत घरों में कनेक्शन देने को कहा गया.

गोद लिये गये गांवों में नाली निर्माण, पीसीसी व ईंट सोलिंग आदि के लिए आदर्श ग्राम योजना व आइएपी योजना की राशि खर्च की जायेगी. बीडीओ ने बताया कि सभी संबंधित पदाधिकारियों को 15 दिनों का समय दिया गया है. इस दौरान सर्वेक्षण व कार्य दोनों शुरू कर देना है. उन्होंने बताया कि समग्र विकास के लिए गोद लिये गांवों में किसी तरह की समस्या न रहे, इसको लेकर सभी पदाधिकारियों को प्रतिबद्ध रहने को कहा गया है. बैठक में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी यूएन सिन्हा, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सत्यनारायण शाह, सीडीपीओ शिप्रा वर्मा, स्वास्थ्य प्रबंधक मुरारी प्रसाद सिंह, बीएओ अशोक पासवान, एमओ मोहम्मद इम्तियाज व मुखिया अनूप यादव सहित सभी 10 गांवों के पंचायत सचिव व अन्य प्रतिनिधि शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें