पदमा : पदमा ओपी क्षेत्र अंतर्गत अलीनगर के पास ट्रक व कार की टक्कर में महिला प्रमिला पांडेय की मृत्यु हो गयी. दुर्घटना में पति सुदर्शन पांडेय तथा उनका बच्च गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है. घटना बुधवार रात 11 बजे की है. सुदर्शन पांडेय अपनी नयी कार से अपने ससुराल बरही से नावाडीह (पदमा) वापस लौट रहे थे.
इसी बीच विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से टक्कर हो गयी. ट्रक दुर्घटना के बाद फरार हो गया. पदमा ओपी पुलिस दुर्घटना के बाद घायलों को सदर अस्पताल ले गयी.