15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत ने इंग्लैंड को दिया 319 रन का लक्ष्य

India295&342 लंदनः टीम इंडिया अपने दूसरी पारी में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही है. कुछ अच्‍छा खेल का प्रदर्शन कर रहे मुरली विजय भी पेवेलियन लौट गये हैं. इसके साथ ही टीम इंडिया मुसीबत में घिर गई है. आज चौथे दिन सात विकेट खोकर भारतने243 रनों की बढत बना ली है. लेकिनऐसे मेंइंग्‍लैंड […]

India295&342

लंदनः टीम इंडिया अपने दूसरी पारी में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही है. कुछ अच्‍छा खेल का प्रदर्शन कर रहे मुरली विजय भी पेवेलियन लौट गये हैं. इसके साथ ही टीम इंडिया मुसीबत में घिर गई है. आज चौथे दिन सात विकेट खोकर भारतने243 रनों की बढत बना ली है. लेकिनऐसे मेंइंग्‍लैंड को हरा पानामुश्किलहै. भोजनावकाश के बाद भारत के पास मात्र तीन विकेट रह जायेंगे जो पारी को आगे ले जायेंग. अगर टीम 300 के आसपास बढत लेती है तो भी इंग्‍लैंड को जीत के लिए आसान लक्ष्‍य मिल जायेगा.

चौथे दिन भारत ने अपनी दूसरी पारी में तीसरे दिन के स्कोर 4 विकेट खोकर 169 रन से आगे खेलना शुरू किया. अभी स्कोर बोर्ड पर 202 रन ही लगे थे कि कप्तान धोनी 19 रन बनाकर आउट हो गए. धोनी को प्लंकेट ने इयान बेल के हाथों कैच आउट कराया. मुरली विजय के रूप में भारत को सातवां झटका लगा. मुरली ने अपनी 247 गेंदों की पारी में 95 रन बनाए. उन्हें एंडरसन ने विकेटकीपर मैट प्रायर के हाथों कैच कराकर पवेलियन की राह दिखायी.

शुरुआती तीन विकेट जल्दी गंवाने के बावजूद मुरली विजय के जुझारु अर्धशतक की मदद से भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन आज 145 रन की बढत बना ली है. तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने चार विकेट पर 169 रन बना लिये थे. विजय (नाबाद 59) और चेतेश्वर पुजारा (43) ने दूसरे विकेट के लिये 78 रन की साङोदारी की.

तीसरे दिन के आखिर में विजय के साथ कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 51 गेंद में 12 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों ने पांचवें विकेट की अटूट साङोदारी में 46 रन जोड लिये हैं.

विजय ने आज 190 गेंद की अपनी पारी में जबर्दस्त संयम का प्रदर्शन किया. उन्होंने पारी में सात ही चौके लगाये लेकिन आफ स्टम्प से बाहर जाती गेंदों से छेडखानी नहीं करने में उन्होंने समझदारी दिखाई.

भारत का इरादा 250 रन का लक्ष्य देने का होगा ताकि भुवनेश्वर कुमार एंड कंपनी को मिल रही मदद का फायदा उठाकर जीत दर्ज कर सके. भुवनेश्वर ने पहली पारी में 82 रन देकर छह विकेट लिये. इंग्लैंड पहली पारी में 319 रन बनाकर सिर्फ 24 रन की बढत ले सका.

इंग्लैंड के लिये पुजारा को पवेलियन भेजकर शीर्षक्रम का पतन शुरु किया. विराट कोहली (0) दूसरी पारी में भी नाकाम रहे. एक समय पर एक विकेट पर 118 रन से भारत का स्कोर तीन ओवर के भीतर चार विकेट पर 123 रन हो गया.

पहली पारी में शतक जमाने वाले अजिंक्य रहाणो ने स्टुअर्ट ब्राड की उछाल लेती गेंद पर मैट प्रायर को कैच थमा दिया. शिखर धवन (31) ने शुरुआत अच्छी की लेकिन बडा स्कोर नहीं बना सके जिससे तीसरे क्रिकेट टेस्ट में अंतिम एकादश में उनका चयन संदिग्ध लग रहा है. धवन ने अपनी पारी में चार चौके लगाये लेकिन बेन स्टोक्स को एक खराब शाट खेलकर प्वाइंट में जो रुट को कैच दे बैठे.

विजय और पुजारा ने हालांकि गेंदबाजों को जल्दी कामयाबी हाथ नहीं लगने दी. दोनों ने 18वें ओवर में 50 रन की साझे दारी पूरी की. प्लंकेट और मोईन अली ने इस सत्र में गेंदबाजी की. इससे पहले भुवनेश्वर ने लगातार दूसरे मैच में पांच विकेट लेकर लार्डस के ‘आनर्स बोर्ड’ में अपना नाम दर्ज करा लिया. पहले दिन अजिंक्य रहाणो ने वहां नाम दर्ज कराया था.

उत्तरप्रदेश के इस तेज गेंदबाज का यह प्रदर्शन किसी भारतीय का दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. इससे पहले 1936 में अमर सिंह ने इस मैदान पर 35 रन देकर छह विकेट लिये थे. रविंद्र जडेजा को दो जबकि मोहम्मद शमी और मुरली विजय को एक एक विकेट मिले.

ऐसी पिच पर जहां भुवनेश्वर ने अपनी बलखाती गेंदों से बल्लेबाजों को परेशान किया, उनके सीनियर साथी ईशांत शर्मा को 24 ओवर में एक भी विकेट नहीं मिल सका.

सुबह के सत्र में इंग्लैंड 76 रन से पीछे था और उसके चार विकेट शेष थे. मैदान पर छाये बादलों को देखकर फ्लड लाइट्स पहले घंटे में ही चालू कर दी गई. शमी और ईशांत पहले स्पैल में प्रभावी नहीं रहे जिससे मैट प्रायर और लियाम प्लंकेट को खुलकर खेलने का मौका मिला. प्रायर ने 42 गेंद में 23 रन बनाये जबकि प्लंकेट ने 79 गेंद में आठ चौकों की मदद से नाबाद 55 रन बनाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें