भागलपुर: सालों जाम से परेशान शहरवासियों को निजात दिलाने के लिए शहर के भोलानाथ पुल व तिलकामांझी चौक पर फ्लाइ ओवर का निर्माण होगा. मेयर दीपक भुवानियां ने बुधवार को कई और योजनाओं की स्वीकृति के लिए पत्र लिखा है.
विकास आयुक्त से योजनाओं पर स्वीकृति मिलने के बाद काम शुरू हो जायेगा. इन दोनों जगहों पर फ्लाइ ओवर बनने से शहर में जाम की स्थिति से बहुत हद तक छुटकारा मिल जायेगा. बारिश में भोलानाथ पुल के नीचे पानी जमने से दक्षिण क्षेत्र के लोगों को काफी परेशानी होती है. तिलकामांझी चौक पर सुबह से ही जाम की स्थिति बनी रहती है. कई बार स्कूल जाने वाले बच्चों का स्कूल छूट जाता है. दोनों जगहों पर फ्लाइ ओवर ब्रिज के लिए कई बार शहर के लोगों ने मांग उठायी थी, लेकिन इस पर कोई सुनवाई नहीं हुई.
बोले अधिकारी
शहर में जाम की स्थिति से छुटकारा के लिए भोलानाथ पुल व तिलकामांझी चौक पर फ्लाइ ओवर का निर्माण होगा. साथ ही शहर की कई योजनाओं पर भी काम होगा. सभी योजना की स्वीकृति के लिए विकास आयुक्त पटना को पत्र भेजा गया है. फ्लाइ ओवर की योजना पर स्वीकृति मिलने की पूरी आशा है. दीपक भुवानिया, मेयर