7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टॉपरों को सम्मानित करेगा प्रशासन

धनबाद: जिला प्रशासन जिले के मैट्रिक एवं इंटर के टॉपरों के साथ-साथ रिलायंस के गार्ड एवं राजगंज की एक महिला को स्वतंत्रता दिवस समारोह में सम्मानित करेगा. यह निर्णय डीसी प्रशांत कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को समाहरणालय के सभागार में 15 अगस्त की तैयारी की समीक्षा बैठक में लिया गया. डीसी ने कहा कि […]

धनबाद: जिला प्रशासन जिले के मैट्रिक एवं इंटर के टॉपरों के साथ-साथ रिलायंस के गार्ड एवं राजगंज की एक महिला को स्वतंत्रता दिवस समारोह में सम्मानित करेगा. यह निर्णय डीसी प्रशांत कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को समाहरणालय के सभागार में 15 अगस्त की तैयारी की समीक्षा बैठक में लिया गया. डीसी ने कहा कि बैंक मोड़ स्थित रिलायंस ज्वेल्स के गार्ड की बहादुरी के कारण स्वर्ण आभूषण की दुकान लुटने से बच गयी. राजगंज की एक महिला ने अपने बच्चे की जान जाने के बाद भी दूसरे के बच्चे को बचाया. सचमुच ये लोग तारीफ के काबिल हैं.

इनके अलावा स्वतंत्रता सेनानियों को भी सम्मानित किया जायेगा. डीसी ने सभी चौक चौराहे पर लगी प्रतिमाओं को सजाने एवं रोशनी की व्यवस्था करने का जिम्मा बीसीसीएल को दिया. गोल्फ ग्राउंड की साफ-सफाई एवं रंग रोगन का जिम्मा टाटा कंपनी को दिया गया. स्वतंत्रता दिवस पर गोल्फ मैदान में आयोजित मुख्य समारोह में झंडोत्ताेलन पशुपालन मंत्री मो. मन्नान मल्लिक करेंगे. शाम में न्यू टाउन हॉल में सांस्कृतिक कार्यक्रम जिला सांस्कृतिक परिषद द्वारा किया जायेगा. बैठक में एसपी हेमंत टोप्पो, सीआरपीएफ के कमांडेंड, आरपीएफ के कमांडेंड, सार्जेट मेजर, डीडीसी चंद्रकिशोर मंडल, डीआरडीए निदेशक कृष्ण किशोर, दोनों एडीएम क्रमश: बीपीएल दास एवं अनिल कुमार सिंह, एनडीसी जगबंधु महथा, एसडीएम अभिषेक श्रीवास्तव, बीसीसीएल, टाटा, एमपीएल के प्रतिनिधि मौजूद थे.

डीसी ने कोषागार का किया निरीक्षण : डीसी प्रशांत कुमार ने बुधवार को कोषागार का निरीक्षण किया. ट्रेजरी ऑफिसर विजय मोहन भी मौके पर मौजूद थे. डीसी ने कंप्यूटरीकरण के काम को और बढ़ावा देने का निर्देश दिया. उन्होंने वहां सब कुछ ठीक-ठाक पाया.

कृषि सचिव ने ली खेती के बारे में जानकारी

कृषि सचिव नितिन मदन कुलकर्णी ने बुधवार को डीसी प्रशांत कुमार से वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिये धनबाद में वर्षा एवं खेती की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली. डीसी ने बताया कि जुलाई माह में औसतन 341.5 एमएम बारिश होनी चाहिए जिसके विरुद्ध 160.8 एमएम बारिश हुई है. उन्होंने बताया कि तीन दिनों में हुई बारिश से रोपनी शुरू हो गयी है. अभी डेढ़ फीसदी रोपनी हुई है. बारिश इसी तरह अच्छी होती रही तो एक सप्ताह में स्थिति सुधर जायेगी. कृषि सचिव ने कम बारिश क ो देखते हुए वैकल्पिक व्यवस्था करने का निर्देश दिया. वैकल्पिक फसल के लिए धनबाद में क्या-क्या उपयुक्त फसल होंगी, उसके बारे में पूरा ब्योरा तैयार करने को कहा. उन्होंने केसीसी में तेजी लाने के साथ-साथ खाद एवं बीज समय पर वितरित करने को कहा. उन्होंने सभी प्रखंड में प्लान तैयार करने को कहा तथा बारिश होने और ना होने की स्थिति में क्या करना है, इस पर विशेष नजर रखने को कहा. डीसी के साथ जिला कृषि पदाधिकारी डीके मांझी भी थे. पहले मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती राज्य भर के डीसी के साथ वीडियो कांफ्रेसिंग करने वाले थे लेकिन वे नहीं आये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें