मुजफ्फरपुर: रोटरी क्लब का इतिहास इसके उद्देश्य, लक्ष्य व अंतर्राष्ट्रीय क्रियाकलापों में इसकी भूमिका को दर्शाता है. विश्व में शांति की स्थापना के लिए भी क्लब ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है.
खासकर पोलियो मुक्ति में इसका योगदान अतुलनीय रहा है. इसमें लोगों का योगदान सराहनीय है. हमने अपने उद्देश्य को पूरी निष्ठा से पूरा करने में तत्परता दिखायी है, यह हमारे लिए गर्व की बात है.
उक्त बातें डॉ टीके झा ने बुधवार को रोटरी आम्रपाली के छठे स्थापना दिवस पर कही. वे क्लब रोड स्थित एक रेस्टोंरेट में बतौर मुख्य अतिथि समारोह को संबोधित कर रहे थे. गेस्ट ऑफ ऑनर डॉ जेपी सिंह ने रोटरी के सामाजिक कार्यक्रमों व पोलियो हटाओ अभियान की सफलता पर प्रकाश डाला. समारोह की शुरुआत डॉ शोभना चंद्रा ने स्वागत भाषण से किया. अध्यक्ष संजीव चौधरी ने पिछले वर्ष किये गये कार्यो के बारे में बताया. इस मौके पर नयी कार्यकारिणी गठित की गयी. निवर्तमान अध्यक्ष संजीव चौधरी ने प्रसिडेंट कॉलर पहना कर डॉ नंद किशोर प्रसाद सिंह को अध्यक्ष पद सौंपा. समारोह में डॉ विनोद कुमार सचिव व सुबीर चटर्जी ने कोषाध्यक्ष का पद ग्रहण किया. इस मौके पर डॉ संजय पंकज, रोटरी लिच्छवी के ए दाउदी, डॉ अशोक सिंह, डॉ वीरेंद्र किशोर, डॉ रंगीला सिन्हा, चार्टर प्रसिडेंट डॉ रामजी प्रसाद व एचएल गुप्ता मुख्य रूप से मौजूद थे. कार्यक्रम का मंच संचालन डॉ प्रवीण चंद्रा व धन्यवाद ज्ञापन डॉ विनोद कुमार ने किया.
रोटरी क्लब बनायेगा आइ हॉस्पिटल : नये अध्यक्ष डॉ नंद किशोर प्रसाद सिंह ने स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने की बात कही. उन्होंने कहा कि डॉ रामजी प्रसाद व उमाशंकर कहनानी रोटरी को दान में जमीन दे रहे हैं. जिस पर रोटरी क्लब का स्थायी भवन व आइ हॉस्पिटल बनेगा. यहां लोगों का इलाज मुफ्त किया जायेगा. डॉ सिंह ने कहा कि संगठन शुद्ध पानी, स्वच्छ शौचालय व हाइजेनिक खाद्य पदार्थो के इस्तेमाल पर भी कार्यक्रम चला कर लोगों को जागरूक करेगा.