लक्ष्य से दूर होता जा रहा है परिवार स्वास्थ्य पखवारा मेला
गढ़वा : झारखंड सरकार के स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर 14 दिवसीय परिवार स्वास्थ्य पखवारा मेला चल रहा है. 11 से 24 जुलाई तक आयोजित इस मेले में परिवार नियोजन कार्यकम के तहत महिलाओं का बंध्याकरण व पुरुष नसबंदी किया जाना था. लेकिन छह दिन में ही इस योजना की यहां हवा निकल गयी. इस मिशन में 1800 महिलाओं का बंध्याकरण, 630 पुरुषों की नसबंदी एवं 4500 महिलाओं को कॉपर-टी लगाने का लक्ष्य विभाग द्वारा निर्धारित किया गया था.
इसके लिये काफी तामझाम से 10 जुलाई को जागरूकता रैली एवं 11 जुलाई को भव्य उदघाटन समारोह किया गया था. लेकिन छह दिन बीत जाने के बाद मेला एवं शल्य कक्ष में सन्नाटा पसरा हुआ है. इन छह दिन में मात्र आठ महिलाओं का बंध्याकरण किया गया है. इनमें उदघाटन के दिन चार व 15 जुलाई को चार महिलाओं का बंध्याकरण एवं चार महिलाओं को कॉपर-टी लगाया गया है. शिविर में अब तक एक भी पुरुष की नसबंदी नहीं की गयी है.