धनबाद: धनबाद थाना क्षेत्र के बाबूडीह निवासी जगनारायण सिंह की पुत्री पूजा सिंह ने पटना सिटी गुलजारबाग निवासी अपने ससुराल वालों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना, मानसिक व शारीरिक रूप प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है.
पूजा की शिकायत धनबाद थाना में पति समरदीप सिंह, ससुर राजदीप सिंह व सास सावित्री देवी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
क्या है मामला : धनबाद की पूजा की शादी वर्ष 2011 के फरवरी माह में समरदीप के साथ हुई थी. ससुराल वालों को शादी के समय पांच लाख रुपये नगद व स्वर्ण आभूषण दिया गया था. शादी के कुछ दिन बाद से ही पूजा को प्रताड़ित किया जाने लगा. पूजा का आरोप है कि ससुराल वाले शारीरिक व मानसिक यातना दे रहे थे. नोएडा(यूपी) में व्यवसाय के लिए दो लाख रुपये की मांग की गयी. ससुराल वालों की डिमांड और बढ़ती जा रही थी. पैसे नहीं लाने पर मारपीट की जाती थी और जान मारने की धमकी दी जाने लगी. प्रताड़ना से तंग आकर वह अभी अपने पिता के पास रह रही है.