कोलकाता: इन दिनों महानगर में टैक्सी चालकों द्वारा यात्रियों से मारपीट व छेड़खानी की घटना के बाद मंगलवार को अब एक मिनी बस में कंडक्टर ने यात्री के साथ झमेला कर एक थप्पड़ व घूसा मार दिया. चलती बस से यात्री ने लाल बाजार कंट्रोल रूम में फोन कर मदद मांगी. जिसके बाद स्थानीय थाने व ट्रैफिक गार्ड को फोन कर बस को काली कृष्णा टैगोर रोड क्रासिंग के पास रोक लिया गया. वहां से यात्री को बस से रिहा करा कर कंडक्टर नौशाद अली (22) को गिरफ्तार कर लिया गया.
घटना मंगलवार दोपहर 12.15 के करीब की है. पीड़ित यात्री का नाम सुबीर साहा (47) है. यात्री ने शिकायत में पुलिस को बताया कि दोपहर 12 बजे के करीब वह हावड़ा से सामान के साथ उल्टाडांगा जाने के लिए हावड़ा-टिकियापाड़ा रूट की मिनी बस में चढ़ा था. बस में चढ़ने पर कंडक्टर ने सामान के लिए अतिरिक्त 20 रुपये उससे मांगा. सामान के अतिरिक्त रुपये देने से इनकार करने पर सुबीर का कंडक्टर से विवाद हो गया. सुबीर का आरोप है कि इस दौरान कंडक्टर ने उसका कॉलर पकड़ कर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी.
चलती बस में उसे एक थप्पड़ और घूसा भी जड़ दिया. जिसके बाद मदद के लिए उसने लालबाजार कंट्रोल रूम को फोन किया. जिसके बाद कंट्रोल रूम से पोस्ता थाने को फोन कर इसकी जानकारी दी गयी. ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को भी वायरलेस में सतर्क कर दिया गया. जिसके बाद स्टैंड रोड व काली कृष्णा टैगोर स्ट्रीट क्रासिंग पर बस को रोका गया. उसके अंदर से पीड़ित यात्री सुबीर साहा को सुरक्षित बाहर निकाला गया. जिसके बाद पीड़ित यात्री की शिकायत पर पोस्ता थाने ने एक शिकायत दर्ज कर आरोपी कंडक्टर नौशाद अली को गिरफ्तार कर लिया. नौशाद हावड़ा के पिलखाना का रहने वाला है.