9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संघर्षविराम की योजना नाकाम,गाजा पर हवाई हमले फिर शुरू

यरुशलम/गाजा:पश्चिम एशिया में मौजूदा संघर्ष को रोकने के मकसद से मिस्र की ओर से प्रस्तावित संघर्ष विराम की योजना नाकाम रहने के बाद इस्राइल ने मंगलवार को गाजा पट्टी पर हवाई हमले फिर शुरू कर दिये. गाजा पर नौ दिन से जारी हमलों में अब तक 192 फलस्तीनी मारे गये. हमास ने भी इस्राइल पर […]

यरुशलम/गाजा:पश्चिम एशिया में मौजूदा संघर्ष को रोकने के मकसद से मिस्र की ओर से प्रस्तावित संघर्ष विराम की योजना नाकाम रहने के बाद इस्राइल ने मंगलवार को गाजा पट्टी पर हवाई हमले फिर शुरू कर दिये.

गाजा पर नौ दिन से जारी हमलों में अब तक 192 फलस्तीनी मारे गये. हमास ने भी इस्राइल पर राकेट हमले जारी रखे हैं. इस्राइली सेना एक ट्विटर पर एक बयान में कहा, ‘हमास ने (मंगलवार सुबह) गाजा में हमारे द्वारा हमले रोके जाने के बाद से 47 राकेट दागे हैं. नतीजन, हमने हमास के खिलाफ अपना अभियान फिर शुरू किया है.’ एक इस्राइली अधिकारी ने कहा,‘हमास और इसलामिक जिहाद द्वारा संघर्षविराम का मिस्र का प्रस्ताव खारिज करने और इस्राइल पर दर्जनों राकेट दागने के बाद, प्रधानमंत्री तथा रक्षा मंत्री ने आइडीएफ को गाजा में आतंकी निशानों के खिलाफ बलपूर्वक कार्रवाई के आदेश दिये.’

उन्होंने कहा,‘प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री ने इस्राइली सैन्य बलों को गाजा में आतंकी निशानों के खिलाफ शक्तिशाली तरीके से कार्रवाई का आदेश दिया.’ इस ताजा हमले में फिलहाल किसी के मारे जाने या घायल होने की खबर नहीं है. इससे पहले मिस्र ने संघर्षविराम की योजना का प्रस्ताव दिया, जिसका मकसद गाजा पर नौ दिन से जारी इस्राइल के हमले को रोकना था. इस्राइल के प्रधानमंत्री ने चेतावनी दी थी कि अगर हमास के उग्रवादियों ने मिस्र द्वारा प्रस्तावित योजना स्वीकार करने से इनकार किया तो उसके खिलाफ अभियान तेज किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें