नोवामुंडी : उत्क्रमित मध्य विद्यालय पोड़डीह जामपानी के प्रधान पारा शिक्षक मनीष बिरुली पर फरजी तरीके से बैंक से 70 हजार रुपये निकालने का आरोप लगा है. इस संबंध में ग्राम शिक्षा समिति के अध्यक्ष पवित्रो नायक ने नोवामुंडी थाना में लिखित शिकायत की है. कहा है कि मनीष बिरुली ने उपस्थिति से अधिक छात्राओं की हाजिरी बना कर ग्राम शिक्षा समिति के अध्यक्ष के फरजी हस्ताक्षर कर अवैध तरीके से लगभग 70 से 75 हजार रुपये निकाल लिये हैं. कहा है कि पूर्व में भी स्कूल बंद रहने की शिकायत उपायुक्त व डीएसइ से की गयी है.
जैंतगढ़ पाकशाला का निर्माण पैसा निकाल कर नहीं करने का आरोप मढ़ा है. पवित्रो ने बताया कि बैंक से इसकी जानकारी मांगे जाने पर बैंक ने एफआइआर की कॉपी दिखाने के बाद निकासी की डिटेल्स देने की बात कही है. थाना प्रभारी ने मामले की जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है. इस संबंध में मनीष बिरुली से संपर्क नहीं हो सका.