मुजफ्फरपुर: एमाआइटी कॉलेज के तीसरे व छठे सेमेस्टर की परीक्षा राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में होने का रास्ता साफ हो गया है. सोमवार को समाहरणालय में जिलाधिकारी अनुपम कुमार की मौजूदगी में पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य ने इस पर अपनी सहमति दे दी.
इसके बाद एमआइटी के प्राचार्य डॉ एके नथानी व पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य के बीच कागजी कार्रवाई पूरी की गयी. इससे पूर्व पॉलिटेक्निक के प्राचार्य ने अपने यहां परीक्षा लेने से इनकार कर दिया था.
बैठक में परीक्षा के दौरान वीक्षकों की नियुक्ति का मामला भी उठा. आर्यभट्ट ज्ञान विवि के कुलपति डॉ उदयकांत मिश्र के शर्तो के अनुसार राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में होने वाली परीक्षा में पॉलिटेक्निक कॉलेज, एलएस कॉलेज व एमआइटी कॉलेज के शिक्षकों को वीक्षक नहीं बनाया जा सकता है. डॉ एके नथानी ने बताया कि बीआरए बिहार विवि के कई अंगीभूत व संबद्ध कॉलेजों के शिक्षकों से इसके लिए संपर्क किया गया, पर उन्होंने वीक्षक बनने से इनकार कर दिया है. इस पर जिलाधिकारी ने परीक्षा प्रशासनिक अधिकारियों की देखरेख में कराने का आश्वासन दिया. इसके अलावा परीक्षा के दौरान विशेष चौकसी के लिए पुलिस बल की तैनाती पर भी सहमति बनी.