20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर-हर महादेव से गूंजा क्षेत्र

चतरा : सावन की पहली सोमवारी पर सोमवार को शहर के विभिन्न शिवालयों में जलाभिषेक के लिये श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. शहर के कठौतिया मंदिर, लकलकवा मंदिर, किशुनपुर शिव मंदिर, बभने समेत अन्य शिवालयों में शिवभक्तों ने सुबह से शाम तक पूजा-अर्चना की़ हर-हर महादेव, बोल-बम, जय भोले नाथ के जयकारे से सभी शिवालय […]

चतरा : सावन की पहली सोमवारी पर सोमवार को शहर के विभिन्न शिवालयों में जलाभिषेक के लिये श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. शहर के कठौतिया मंदिर, लकलकवा मंदिर, किशुनपुर शिव मंदिर, बभने समेत अन्य शिवालयों में शिवभक्तों ने सुबह से शाम तक पूजा-अर्चना की़ हर-हर महादेव, बोल-बम, जय भोले नाथ के जयकारे से सभी शिवालय और आसपास के क्षेत्र गूंजायमान रहा़ शिवालयों को आकर्षक रूप से सजाया गया था़.

सुहागिन महिलाएं, युवतियां और शिव भक्त भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा-अर्चना की़ इसके अलावे जिले के सभी प्रखंडों के शिव मंदिर में शिव भक्तों ने जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की़ वहीं कई क्षेत्रों से कावंरियों का जत्था देवघर के लिये रवाना हुआ.

सिमरिया. सावन माह के पहली सोमवारी को प्रखंड के विभिन्न शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ सुबह से शाम तक लगी रही़ मौके पर शिव भक्तों ने शिवालयों में जलाभिषेक कर प्रसाद चढ़ाया़ वहीं चाडरम, भवानी मठ, बगरा, जबडा, इचाक खुर्द, शिला, बिरहू, बेलगडा, सेरनदाग आदि शिवालयों में भारी भीड़ दिखी.

लावालौंग. प्रखंड के सभी शिवालयों में पहली सोमवारी को मौके पर शिवभक्तों की भीड़ जुटी. सुबह से ही मंदिरों में पूजा-अर्चना शुरू हुई़ श्रद्धालु भक्तिभाव से भगवान शिव, मां पार्वती की पूजा-अर्चना की़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें