नयी दिल्ली: विश्व कबड्डी लीग (डब्ल्यूकेएल) ने भारत के खेल एवं एंटरटेनमेंट चैनल सोनी सिक्स से भारत में लीग के प्रसारण के लिए करार किया है. डब्ल्यूकेएल दुनिया की पहली पेशेवर कबड्डी लीग है जिसे भारत में तैयार किया गया है और यह वैश्विक स्तर पर खेली जाएगी.
यह लीग में सभी टीमें डबल राउंड रोबिन आधार पर एक दूसरे के खिलाफ खेलेंगी. यह लीग हर सप्ताहांत 10 टीमों के बीच 15 अंतरराष्ट्रीय शहरों में खेली जाएगी. डब्ल्यूकेएल के आयुक्त परगट सिंह ने कहा, ‘‘मुख्य रुप से ग्रामीण खेल कबड्डी बदलाव के दौर से गुजर रहा है जैसा कि विश्व कप के पिछले चार सफल सत्रों में देखा गया जिसमें 21 से अधिक देशों ने हिस्सा लिया. खेल को पेशेवर बनाने की अपनी कवायद के तहत हम भारत में डब्ल्यूकेएल के आधिकारिक प्रसारणकर्ता सोनी सिक्स के साथ साङोदारी के जरिये अगले स्तर पर ले जाना चाहता हैं.’’