20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली गैंगरेप:आरोपी अक्षय और विनय की फांसी पर रोक

नयी दिल्ली : आज सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली गैंगरेप के दो आरोपी अक्षय और विनय की फांसी पर रोक लगा दी है. इन दोनों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी. कोर्ट ने दोनों की याचिका सुनवाई के लिए मंजूर कर ली है. गौरतलब है कि वर्ष 2012 में दिल्ली में एक चलती बस […]

नयी दिल्ली : आज सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली गैंगरेप के दो आरोपी अक्षय और विनय की फांसी पर रोक लगा दी है. इन दोनों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी. कोर्ट ने दोनों की याचिका सुनवाई के लिए मंजूर कर ली है. गौरतलब है कि वर्ष 2012 में दिल्ली में एक चलती बस में युवती के साथ बलात्कार किया गया था.

कौन हैं अक्षय और विनय : अक्षय ठाकुर और विनय शर्मा दिल्ली गैंगरेप मामले में आरोपी हैं. इन दोनों को फास्टट्रैक कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई थी, जिसपर 13 मार्च 2014 को हाईकोर्ट ने मुहर लगा दी, इसके विरोध में इन दोनों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है.

क्या था मामला : 16 दिसंबर 2012 को दक्षिणी दिल्ली के मुनिरका इलाके में एक चलती बस में छह लोगों ने एक 23 वर्षीय युवती के साथ बलात्कार किया था. बलात्कार करने वालों में बस का ड्राइवर और कंडक्टर भी शामिल था. आरोपियों में एक नाबालिग भी था. नाबालिग को फास्ट ट्रैक कोर्ट ने तीन वर्ष कैद की सजा सुनायी है.

इन लोगों ने जिस वक्त यह दुष्कर्म किया, उस वक्त युवती के साथ उसका दोस्त भी था. आरोपियों ने युवक और युवती के साथ काफी मारपीट भी की थी और घटना को अंजाम देने के बाद दोनों को चलती बस से निर्वस्त्र करके बाहर फेंक दिया था. चोट की वजह से युवती की मौत हो गयी थी. यह मामला देश में काफी चर्चित रहा था और इस घटना के बाद सरकार ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए काफी कड़े कानून भी बनवाये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें