नयी दिल्ली, राज्यसभा में टेलिकॉम रेगलेटरी ऑथरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) संसोधन बिल लाया जाना है. सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, अन्नाद्रमुक सहित अन्य दलों ने बिल का विरोध नहीं करने की बात कही है. इससे उम्मीद है कि बिल संसोधन में कोई रोडा नहीं आयेगा.
गौरतलब है कि 26 मई को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद 28 मई को अध्यादेश जारी कर नरेन्द्र मोदी ने ट्राई के पूर्व चेयरमैन नृपेंद्र मिश्रा को मुख्य सचिव बनाया. ट्राई के कानून के अनुसार ट्राई का कोई भी सदस्य रिटायरमेंट के बाद किसी भी सरकारी पद पर कार्य नहीं कर सकता है. अब सरकार ट्राई के कानून में संसोधन करने की तैयारी कर रही है. पूर्व में इस संसोधन बिल का कई राजनीतिक पार्टियों ने विरोध किया था. लेकिन राज्यसभा सत्र शुरू होने से कुछ पहले ही विभिन्न राजनीतिक दलों ने बिल का विरोध नहीं करने की बात कही.श्री मिश्र उत्तर प्रदेश कैडर के 1967 बैच के आईएएस अधिकारी हैं.
आज सुबह से ही राज्यसभा में परिष्ठ पत्रकार वैदिक का हाफिज से मुलाकात को लेकर हंगामा चल रहा था, हंगामें के दौरान ही राज्यसभा की कार्रवाई कुछ समय के लिए स्थगित कर दी गयी.