9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्यार्थियों से 2009 में जमा कराया गया था आवेदन, छह वर्ष बाद अगस्त में ली जायेगी परीक्षा

रांची: राज्य के 338 अपग्रेड उच्च विद्यालय में 2513 शिक्षकों की नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया. मानव संसाधन विकास विभाग ने परीक्षा आयोजन में होने वाले खर्च के लिए जैक को स्वीकृति दे दी है. विभाग से सहमति मिलने के बाद झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी है. परीक्षा अगस्त […]

रांची: राज्य के 338 अपग्रेड उच्च विद्यालय में 2513 शिक्षकों की नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया. मानव संसाधन विकास विभाग ने परीक्षा आयोजन में होने वाले खर्च के लिए जैक को स्वीकृति दे दी है.

विभाग से सहमति मिलने के बाद झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी है. परीक्षा अगस्त में होने की संभावना है. नियुक्ति पत्र विधानसभा चुनाव की आचार सहिंता लागू होने से पहले बांटने की तैयारी है. विभाग की अनुमति के बाद छह वर्ष बाद लगभग दो हजार परीक्षार्थी शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में शामिल होंगे. 2513 शिक्षकों की नियुक्ति के लिए वर्ष 2009 में आवेदन आमंत्रित किया गया था. इसमें लगभग 40 हजार विद्यार्थी ने आवेदन जमा किया था. बाद में परीक्षा लेने की जिम्मेदारी झारखंड एकेडमिक काउंसिल को दे दी गयी. जैक ने नये सिरे से आवेदन आमंत्रित किया. जैक ने 29 अगस्त 2012 को परीक्षा भी ले ली. परीक्षा में जीव विज्ञान का प्रश्न पत्र लीक हो गया. इस कारण जीव विज्ञान की परीक्षा रद्द कर दी गयी.अब जीव विज्ञान की परीक्षा फिर से ली जायेगी.

हाइकोर्ट चले गये परीक्षार्थी
परीक्षा में शामिल होने से वंचित विद्यार्थी हाइकोर्ट चले गये. हाइकोर्ट ने जैक को जेपीएससी के माध्यम से आवेदन जमा करनेवाले विद्यार्थी की भी परीक्षा लेने का आदेश दिया. हाइकोर्ट ने यह आदेश वर्ष 2012 जुलाई में दिया था. इसके बाद दूसरी विज्ञप्ति के माध्यम से आवेदन जमा करने वाले विद्यार्थी भी परीक्षा में शामिल होने को लेकर हाइकोर्ट में याचिका दायर की. हाइकोर्ट ने वर्ष 2013 अक्टूबर में इन्हें भी परीक्षा में शामिल करने का आदेश दिया.

दो वर्ष से रिजल्ट का इंतजार
हाइकोर्ट ने जैक द्वारा ली गयी परीक्षा व जेपीएससी द्वारा आवेदन जमा करने वाले परीक्षार्थी दोनों की परीक्षा का रिजल्ट एक साथ जारी करने का निर्देश दिया था. जेपीएससी द्वारा आवेदन जमा करने वाले अभ्यर्थियों की परीक्षा नहीं होने के कारण जैक के द्वारा ली गयी परीक्षा में शामिल हुए परीक्षार्थी का भी रिजल्ट जारी नहीं किया गया है. अब दोनों परीक्षा का रिजल्ट एक साथ जारी किया जायेगा.

राज्य के 338 अपग्रेड उच्च विद्यालय में शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर जैक द्वारा दिशा-निर्देश मांगा गया था. विभाग ने इस संबंध में अपनी सहमति दे दी है. जैक को इसका पत्र भेज दिया गया है. उच्च विद्यालयों में 2513 शिक्षकों की नियुक्ति जल्द होगी. इसके लिए कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.

गीताश्री उरांव, शिक्षा मंत्री

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें