साफ-सफाई के दावों की खुली पोल
धनबाद : पूर्व मध्य रेलवे के चीफ कॉमर्शियल मैनेजर (सीसीएम) महबूब रब ने शनिवार को धनबाद स्टेशन के प्लेटफार्म, वेटिंग रूम, फूड स्टॉल व रिजर्वेशन काउंटर का निरीक्षण किया. उन्होंने हर तरफ गंदगी और कई तरह की गड़बड़ी देखी. नाराज सीसीएम ने फूंड प्लाजा प फूड जंक्शन को पांच-पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाया. सीसीएम पूर्वाह्न 11 बजे अधिकारियों के साथ धनबाद स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंचे.
उन्होंने फूड प्लाजा के काउंटर व आसपास गंदगी देख पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाया. फूड जंक्शन के खाने के काउंटर के अदंर मक्खी मिली तो जंक्शन संचालक पर भी पांच हजार रुपये का जुर्माना किया. न्यू क्लासिक स्टॉल के पास उपलब्ध समानों की गुणवत्ता व वजन में कमी मिली, पूर्वाचल कैटरर रेल नीर की जगह दूसरे कंपनी का पानी बिक्री का भंडाफोड़ हुआ. दोनों को पांच-पांस सौ रुपये फाइन किया गया. सीसीएम ने चेतावनी दी कि दुबारा गड़बड़ी पाये जाने पर और कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
शौचालय में पानी नहीं
सीसीएम वेटिंग रुम पहुंचे जहां शौचालय में पानी नहीं था. गंदगी काफी मिली. दीवार से पानी रिस रहा था. मौके पर आइओडब्ल्यू को बुलाया गया तो जानकारी मिली यूज एंड पे सिस्टम के इस शौचालय में पानी नहीं रहने समेत अन्य गड़बड़ी की शिकायत रहती है. सीसीएम ने मामले में रिपोर्ट मांगी है. तत्काल गड़बड़ी को ठीक कराने को कहा गया है.
गंदगी को झुठलाने की कोशिश
सीसीएम रिजर्वेशन काउंटर पहुंचे जहां कंप्यूटरों पर गंदगी मिली. लेकिन वहां के अधिकारी गंदगी मानने को तैयार नहीं थे. खुद सीसीएम ने हाथ से कंप्यूटर छूकर गंदगी दिखायी और कहा कि यह गंदगी नहीं तो गंदगी कैसी होती है. सीसीएम ने सीनीयर डीसीएम दयानंद को बराबर प्लेटफॉर्म व रिजर्वेशन काउंटरों का निरीक्षण करते रहने को कहा.