7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संसद में गोमिया नाबालिग दुष्कर्म कांड की गूंज

स्वांग पहुंची राज्य महिला आयोग की टीम गोमिया : पंचायत के फरमान पर नाबालिग से रेप मामले की जानकारी लेने शुक्रवार को राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष महुआ माजी गोमिया थाना क्षेत्र की स्वांग कोलियरी स्थित गुलगुलिया धौड़ा के पासी मुहल्ला पहुंची. पीड़िता व उसके परिवार के सदस्यों से मिल कर घटना की पूरी जानकारी […]

स्वांग पहुंची राज्य महिला आयोग की टीम

गोमिया : पंचायत के फरमान पर नाबालिग से रेप मामले की जानकारी लेने शुक्रवार को राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष महुआ माजी गोमिया थाना क्षेत्र की स्वांग कोलियरी स्थित गुलगुलिया धौड़ा के पासी मुहल्ला पहुंची. पीड़िता व उसके परिवार के सदस्यों से मिल कर घटना की पूरी जानकारी ली. उन्होंने पीड़िता को हर हाल में न्याय का भरोसा दिलाया.

सख्त कदम की जरूरत : श्रीमती माजी ने रेप के समय समाज के तमाशबीन बने रहने पर अफसोस जताया. उन्होंने घटना की पुनरावृत्ति रोकने के लिए कठोर कदम उठाने की जरूरत पर बल देने के साथ कहा कि पासी समाज में शिक्षा की कमी है. रीति रिवाज के अनुसार कुछ कानून मानते हैं, जिसे समाज नहीं मान सकता. पासी समाज को शिक्षित करने व मानसिकता बदलने की जरूरत है.

आरोपित की पत्नी को खरी-खोटी सुनायी : रेप के आरोपित बिसरू पासी (बदला हुआ नाम) की पत्नी से उसके घर जाकर मिल महुआ माजी ने घटना की जानकारी ली. महिला आयोग की अध्यक्ष ने आरोपित की पत्नी से कहा, तुम भी किसी मां की पुत्री होने के साथ एक मां भी हो.

तुम्हें थोड़ी भी झिझक नहीं हुई. एक मां का दर्द महसूस नहीं हुआ कि प्रतिशोध के लिए पति को उकसाया और तुम्हारे पति ने सरे आम नाबालिग के साथ कुकृत्य को अंजाम दिया.

तुम्हें भी नाबालिग के भाई (छेड़खानी व रेप की कोशिश के आरोपित) के खिलाफ थाने में शिकायत कर सजा दिलानी चाहिए थी ताकि आगे कोई ऐसे घृणित कार्य के लिए नहीं सोचे.

मुहल्ले का किया भ्रमण : महुआ माजी ने मुहल्ले का भ्रमण करने के बाद कहा कि हर क्षेत्र में विकास की जरूरत है ताकि ये लोग भी सभ्य समाज की तरह जीवन जी सकें. इन लोगों को अन्यत्र बसाने की बात कही, जहां सभी तरह की सुविधा मिले. उन्होंने इस मामले को ले सरकार से मिलने की बात कही. श्रीमती माजी ने कहा कि इस मामले में अभी तक तीन लोग कानून की गिरफ्त में हैं. उन्होंने वारदात में शामिल सभी लोगों को सजा दिलाने की बात कही. आयोग की सदस्य शबनम परवीन ने कहा कि इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति नहीं हो, इसके लिए बुद्धिजीवियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ कर कुरीतियों का खात्मा करना होगा. इस दौरान पंचायत के मुखिया विनोद कुमार विश्वकर्मा मौजूद थे.

तेनुघाट अस्पताल में पीड़िता से मिली

श्रीमती माजी तेनुघाट अनुमंडलीय अस्पताल जाकर पीड़िता के स्वास्थ्य की जानकारी ली. कथारा जीएम के पीए विनय कुमार सिंह ने भी दौरा कर घटना की जानकारी ली. इस दौरान उप मुखिया नरेंद्र निषाद, पंसस मो मोबारक, एससी-एसटी इंप्लाइज को-ऑर्डिनेशन कौंसिल के कार्यकारी अध्यक्ष ब्रज किशोर पासवान, यूनियन नेता नरेश मंडल आदि शामिल थे.

भविष्य में ऐसी घटना न हो : विधायक

गोमिया विधायक माधव लाल सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया में भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति रोकने की कोशिश की जरूरत बतायी. इस घटना की जितनी भी निंदा की जाये, वह कम है. उन्होंने कहा कि मेरे प्रयास से पासी मुहल्ला में कई विकास कार्य किये गये. मुहल्ले में आंगनबाड़ी केंद्र खोला गया. गरीबों को वृद्धा पेंशन दिलाया गया. इसके पूर्व उतरी छोटानागपुर के आयुक्त केके पांडेय, पूर्व उपायुक्त अमिताभ कौशल आदि ने भी इलाके का दौरा कर पासी समाज के लोगों का जीवन स्तर ऊंचा उठाने का काम किया. विधायक श्री सिंह रांची से दूरभाष पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें