सैप जवान ने की नाबालिग से बलात्कार की कोशिश, फूटा गुस्सा
मुजफ्फरपुर/बोचहां : बोचहां में शुक्रवार की देर रात जम कर बवाल हुआ. सैप जवान की हरकत से गुस्साये लोगों ने तीन घंटे तक प्रखंड कार्यालय को घेरे रखा. आरोप है कि सैप जवान अजरुन पाल ने नाबालिग युवती रेखा (काल्पनिक नाम) के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया. ये घटना शाम साढ़े छह बजे के आसपास की है. आरोप ये भी है, सैप जवान ने युवती के कपड़े फाड़ दिये. इधर, युवती ने शोर मचाया, तो आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गये, लेकिन इससे पहले ही आरोपित सैप जवान अजरुन पाल मौके से फरार हो गये.
घटना से आक्रोशित लोगों ने जवानों के पशु चिकित्सालय स्थिति सैप जवानों के बैरक को घेर लिया. लोगों को जुटता देख सैप जवान नवल किशोर ठाकुर ने सात राउंड गोली फायरिंग की. इससे लोग काफी आक्रोशित हो गये. सैप जवान के करतूत के कारण साढ़े तीन घंटे तक लोग प्रखंड कार्यालय को घेरे रहे. एसडीओ पूर्वी सुनील कुमार व डीएसपी पश्चिमी अजय कुमार के पहुंचने के बाद मामला शांत हो पाया. शनिवार को पीड़िता का बयान दर्ज किया जायेगा.
जानकारी के अनुसार, कर्णपुर उत्तरी गांव हरिजन टोला की 16 वर्षीय महादलित किशोरी रेखा साढ़े छह के आसपास वह दवा लेकर घर लौट रही थी. उसके घर जाने का रास्ता प्रखंड कार्यालय होकर ही जाता है. कैंपस में ही बने पशुपालन कार्यालय के भवन में अनाधिकृत रूप से सैप जवान कब्जा जमा कर रहते हैं.
उनके बैरक के सटे ही ईंट सोलिंग सड़क से रेखा घर जा रही थी. इसी बीच सैप जवान अजरुन पाल ने उसका रास्ता रोक लिया. उसके साथ जबरदस्ती करने का प्रयास करने लगा. उसके विरोध करने पर अजरुन पाल ने रेखा के कपड़े फाड़ दिये. सैप जवान की हरकत पर रेखा ने शोर मचाना शुरू कर दिया, इस पर वह मौके से फरार हो गया.
रेखा के चिल्लाने के बाद ब्लॉक परिसर स्थित अधिकारी आवास सहित आसपास के कई लोग जुट गये. काफी संख्या में महिलाएं व पुरुषों ने प्रखंड परिसर स्थित सैप जवान के बैरक को घेर लिया. वे लोग आरोपित जवान को भीड़ के हवाले करने की मांग कर रहे थे. लोगों को जुटता देख दूसरे सैप जवान नवल किशोर ठाकुर ने फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग से लोग काफी आक्रोशित हो गये. लोगों ने फायरिंग करने वाले नवल किशोर की पिटाई कर दी. सूचना मिलने पर बोचहां पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन लोगों ने उसे खदेड़ दिया.
मामला बिगड़ता देख वरीय अधिकारियों को पूरे मामले की जानकारी दी गयी. सूचना पर एसडीओ पूर्वी सुनील कुमार, डीएसपी पश्चिमी अजय कुमार, अहियापुर, गायघाट, बोचहां, हथौड़ी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. बीडीओ रंजीत कुमार भी मौके पर थे. आक्रोशित लोग आरेापित जवान की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. रात दस बजे के आसपास स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से गुस्साये लोगों को शांत कराया गया. पुलिस अधिकारियों ने कहा, आरोपित जवान के खिलाफ कार्रवाई की जायेगा. साथ ही उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होगी. देर रात तक एएसपी मुख्यालय राजीव रंजन समेत कई थानों की पुलिस मौके पर जुटी थी. तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात कर दिया गया था.