लाहौर:अमेरिका द्वारा अपने संगठन को एक आतंकवादी संगठन घोषित किये जाने के कुछ ही दिनों बाद जमात-उद-दावा प्रमुख हाफिज सईद ने लाहौर हाइकोर्ट में एक सेमिनार को संबोधित किया और भारत एवं अमेरिका के खिलाफ जगह उगला. इस साल ऐसा दूसरी बार हुआ है कि 2008 में मुंबई में हुए आतंकवादी हमले के मास्टरमाइंड सईद ने अदालत परिसर में वकीलों एवं अन्य लोगों को संबोधित किया है.
घोषित आतंकवादी होने के बावजूद पाकिस्तान में खुलेआम घूमने वाले सईद को मई महीने में लाहौर हाइकोर्ट बार असोसिएशन में मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया था. उस समय कुछ वकीलों ने इस फैसले का विरोध किया था. सईद ने लाहौर हाइकोर्ट भवन में पाकिस्तान जस्टिस पार्टी द्वारा आयोजित सेमिनार को संबोधित किया. लश्कर-ए-तैयबा पर शिकंजा कसते हुए अमेरिका ने पिछले महीने जमात-उद-दावा सहित इसके सहयोगी संगठनों को आतंकवादी संगठनों की सूची में डाल दिया था और पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा के दो नेताओं के खिलाफ प्रतिबंध लगा दिये थे.