23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मदरसों के अनुदान को मंजूरी

झारखंड सरकार का फैसला संस्कृत विद्यालयों को भी मिलेगा अनुदान रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी सरकार की पहली वर्षगांठ पर मदरसों और संस्कृत विद्यालयों को अनुदान देने की घोषणा करेंगे. इसके लिए कागजी प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. अनुदान नियमावली में संशोधन किया गया है. सरकार ने फिलहाल राज्य के 15 संस्कृत विद्यालयों […]

झारखंड सरकार का फैसला

संस्कृत विद्यालयों को भी मिलेगा अनुदान

रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी सरकार की पहली वर्षगांठ पर मदरसों और संस्कृत विद्यालयों को अनुदान देने की घोषणा करेंगे. इसके लिए कागजी प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. अनुदान नियमावली में संशोधन किया गया है. सरकार ने फिलहाल राज्य के 15 संस्कृत विद्यालयों व छह मदरसों को मान्यता देने का आदेश जारी कर दिया है.

24 मदरसा व 18 संस्कृत विद्यालय को मान्यता देने की कार्रवाई की जा रही है. सरकार प्राइमरी-अपर प्राइमरी स्तर के मदरसों व संस्कृत विद्यालयों के लिए 7,500 से 15 हजार रुपये प्रति माह अनुदान देगी. हाइस्कूल स्तर के मदरसों और संस्कृत विद्यालयों को छात्रों की संख्या के आधार पर 15 से 30 हजार रुपये तक प्रति माह अनुदान मिलेगा.

इंटर आर्ट्स स्तर के मदरसों और संस्कृत विद्यालयों को छात्रों की संख्या के आधार पर 35 हजार से एक लाख और इंटर साइंस स्तर के विद्यालयों को 50 हजार से 1.25 लाख रुपये प्रति माह अनुदान दिया जायेगा.

मदरसों व संस्कृत विद्यालयों के लिए निर्धारित छात्र संख्या व अनुदान का ब्योरा

छात्र संख्या विद्यालय का स्तर अधिकतम अनुदान (रु में)

30-75 प्राइमरी-अपर प्राइमरी 7,500

76-150 प्राइमरी-अपर प्राइमरी 10,000

151-300 प्राइमरी-अपर प्राइमरी 15,000

30-75 हाइ स्कूल 15,000

76-150 हाइ स्कूल 20,000

151-300 हाइ स्कूल 30,000

30-75 इंटर-आर्ट्स 35,000

76-150 इंटर-आर्ट्स 45,000

151-300 इंटर-आर्ट्स 60,000

300 से अधिक इंटर-आर्ट्स 1,00000

30-75 इंटर-साइंस 50,000

76-150 इंटर-साइंस 63,000

151-300 इंटर-साइंस 75,000

300 से अधिक इंटर-साइंस 1,25,000

क्या हैं शर्ते

– मदरसा और संस्कृत विद्यालय मान्यता प्राप्त हों

– इनमें शर्त के साथ न्यूनतम 30 छात्र होने चाहिए. हालांकि अनुदान नियमावली में न्यूनतम छात्रों की संख्या 150 है

– दूसरी बार अनुदान प्राप्त करने के लिए इन संस्थानों को न्यूनतम 30 छात्र बढ़ाने होंगे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें