मुंबई: मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने आज उन खबरों को खारिज कर दिया कि उनके पुत्र अमित राजनीति में शामिल होने जा रहे हैं और उन्हें पार्टी की छात्र शाखा का प्रमुख बनाया जा सकता है.
अमित मनसे की युवा शाखा में आज शामिल हुए जिसे उनके पिता एवं मनसे प्रमुख ने आज संबोधित किया.राज ने कहा, ‘‘मेरी मानिए, मीडिया में आई खबरों को नहीं मानिए. मेरा बेटा अमित कोई रॉकेट नहीं है जिसे ‘लॉंच’ किया जाए. हम उन्हें उचित समय पर राजनीति में लाएंगे.’’
राज ने इन खबरों को खारिज कर दिया कि उनका बेटे आदित्य ठाकरे का मुकाबला करने के लिए सक्रिय राजनीति में शामिल हो सकते हैं. आदित्य शिवसेना अध्यक्ष एवं राज के चचेरे भाई उद्धव ठाकरे के बेटे हैं.
आदित्य फिलहाल शिवसेना की युवा शाखा के प्रमुख हैं.