भागलपुर: कजरैली थाना क्षेत्र के गौराचकी गांव के समीप मुख्य मार्ग पर वाहन की ठोकर से गौराचकी निवासी राजेश दास की पत्नी गीता देवी (40) की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना गुरुवार को दोपहर दो बजे की है.
वाहन की तेज रफ्तार के कारण महिला वाहन में फंस कर 20 फीट घिसटती चली गयी. घटना से गुस्साये लोगों ने लगभग साढ़े तीन घंटे तक सड़क जाम कर दिया. आक्रोशित लोग मृतक के आश्रितों को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. घटना की सूचना पाकर कजरैली, हबीबपुर व मधुसूदनपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जाम हटाने का प्रयास किया. लेकिन जाम कर रहे लोग मुआवजे की मांग पर अड़े रहे.
बाद में नाथनगर बीडीओ रेणुबाला, पूर्व जिला पार्षद रिंकू राज व वर्तमान जिला पार्षद मौके पर पहुंचे और जाम कर रहे लोगों को समझाने का प्रयास किया. बीडीओ ने सरकारी योजना के तहत 20 हजार रुपये मुआवजा के रूप में मृतक के आश्रितों को प्रदान किया. तब जाकर जाम लोगों ने हटाया. जाम के कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. गीता देवी के पुत्र रूपेश दास ने बताया कि मां गौराचकी स्थित ग्रामीण बैंक से 1500 रुपये लेकर घर आ रही थी. इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार से आ रहे चार पहिया वाहन ने ठोकर मार दी.
हमलोग किसान परिवार से आते हैं. पीड़ित परिजनों का आरोप था कि कजरैली मुख्य मार्ग से पास छोटे से लेकर बड़े वाहन तेज रफ्तार में चलते हैं. पुलिस जान कर भी अनजान बनी रहती है. सड़क हादसे में गांव के कई लोगों की जान जा चुकी है. महिला को तीन पुत्र व एक पुत्री है. इधर, कजरैली थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि पति राजेश दास के बयान पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट की गयी है. मृतक के आश्रितों को नगद 1500 रुपये और 20 हजार रुपये का चेक बीडीओ ने प्रदान किया.