लोहरदगा : शहरी जलापूर्ति योजना में काम कर रहे लगभग 25 मजदूरों को जनवरी माह से राशि का भुगतान नहीं किया गया है. मजदूरों का कहना है कि यदि उन्हें शीघ्र पैसा नहीं दिया गया तो वे लोग हड़ताल पर चले जाएंगे. इस संबंध में शकर उरांव, महादेव उरांव, राजपाल, एडविन, चंद्रेश्वर सहित अन्य ने बताया कि उन्हें कभी भी नियमित रुप से पैसे का भुगतान नहीं किया जाता है.
उनके समक्ष रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गयी है. रात दिन उन्हें काम करना पड़ता है, लेकिन मजदूरी के लिए उन्हें हमेशा भटकना पड़ता है. इन मजदूरों को राशि का भुगतान नगर पर्षद के द्वारा किया जाना है.