20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल पुलिस ने पकड़ी आलू लदी 45 गाड़ियां

धनबाद: आलू के भाव और बढ़ सकते हैं. बंगाल पुलिस आलू की गाड़ी पकड़ने लगी है. बुधवार को बंगाल बॉर्डर पर आलू की 45 गाड़ी पकड़ी गयी. प्रति गाड़ी चार से पांच हजार रिश्वत देने परआलू की गाड़ी छूटी. धनबाद के आलू व प्याज कारोबारी की मानें तो अगर राज्य सरकार पहल नहीं करेगी तो […]

धनबाद: आलू के भाव और बढ़ सकते हैं. बंगाल पुलिस आलू की गाड़ी पकड़ने लगी है. बुधवार को बंगाल बॉर्डर पर आलू की 45 गाड़ी पकड़ी गयी. प्रति गाड़ी चार से पांच हजार रिश्वत देने परआलू की गाड़ी छूटी.

धनबाद के आलू व प्याज कारोबारी की मानें तो अगर राज्य सरकार पहल नहीं करेगी तो आलू की कीमत और बढ़ेगी. आलू की किल्लत को देखते हुए शुक्रवार को ममता सरकार व आलू के आढ़तियों के बीच बैठक होनी है. इधर, सेवन इसी को लेकर व्यवसायी असमंजस में हैं. कोई भी कारोबारी स्टॉक रखना नहीं चाह रही है. जो कुछ गाड़ी आ रही थी, उसपर भी प्रतिबंध लग रहा है. यूपी में आलू की कीमत अधिक होने के कारण पूरा झारखंड-बिहार बंगाल के आलू पर निर्भर है.

ममता सरकार के साथ कल बैठक : ममता सरकार व आढ़तियों के बीच शुक्रवार को बैठक होगी. आलू को दूसरे राज्यों में भेजने पर चर्चा होगी. अगर सरकार ने दूसरे राज्यों में आलू भेजने पर रोक लगायी तो आलू की कीमत आसमान पर होगी.

केंद्र व राज्य सरकार को पहल करनी चाहिए : जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष राजीव शर्मा ने आलू की गाड़ी रोकने पर आपत्ति जतायी है. कहा कि खाद्य पदार्थ देश के किसी भी क्षेत्र में जा सकता है. ऐसा कोई कानून नहीं है कि खाद्यान्न पर रोक लगाये. केंद्र व राज्य सरकार को इस पर पहल करनी चाहिए.

इन क्षेत्रों से आता है आलू

बंगाल के बर्धमान, मेमारी, विष्णुपुर आदि क्षेत्रों से आलू आता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें