पटना: प्रभात खबर द्वारा पेट्रोल पंप पर मूलभूत सुविधाओं की कमियां उजागर करने के बाद पेट्रोलियम कंपनियों की नींद खुल गयी है. कंपनियों ने पेट्रोल पंपों की जांच के लिए टीमें गठित कर दी हैं. उक्त टीमें शहर के विभिन्न पेट्रोल पंपों पर मूलभूत सुविधाओं और सुरक्षा नियमों की जांच करेंगी. यह टीम रोज किसी भी पेट्रोल पंप पर पहुंच कर वहां की वस्तुस्थिति का जायजा लेगी.
कोताही बरदाश्त नहीं इंडियन ऑयल के फील्ड अफसर संतोष कुमार ने बताया कि पेट्रोल पंपों पर ग्राहकों को हर सुविधा मिले, यह सुनिश्चित की जायेगी. जहां भी शिकायत मिलेगी, उसे दूर की जायेगी. जरूरत पड़ने पर पेट्रोल पंप को मौके पर ही नोटिस दिया जायेगा. इसमें कोई कोताही बरदाश्त नहीं होगी. पेट्रोल-डीजल की क्वालिटी जांच के लिए शहर में मोबाइल लैब भी घुमाया जा रहा है, ताकि क्वालिटी की जांच हो सके. यही नहीं, नोजलमैन को भी कंपनी की ओर से ट्रेनिंग दी जा रही है. इसके तहत उन्हें ग्राहकों से किस प्रकार बात करनी है, यह सब बताया जा रहा है.यह अभियान लगातार जारी रहेगा. इसके बाद मैनेजर को भी प्रशिक्षण दिया जायेगा.
बीपी का आज से अभियान भारत पेट्रोलियम के सेल्स ऑफिसर धनंजय ने बताया कि पेट्रोल पंपों पर कमी की जांच गुरुवार से शुरू होगी. यह जांच समय-समय पर होती रहेगी. किसी भी पेट्रोल पंप पर कंपनी के अधिकारी अचानक पहुंच जायेंगे. वहां व्याप्त कमियों को दूर किया जायेगा. हर स्थिति में ग्राहकों को सारी सुविधाएं मिलेंगी.