19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लेवी लेने आये दो उग्रवादी गिरफ्तार

चंदवा : संवेदक से लेवी लेने आये पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआइ) के दो हथियारबंद उग्रवादियों को चंदवा पुलिस ने मंगलवार को धर-दबोचा. पकड़े गये दोनों उग्रवादी अनीश कुजूर और सुशील उरांव उर्फ भगत उर्फ विनोद सरनाटोला, दुलहूर, किस्को, जिला लोहरदगा के रहनेवाले हैं. इनके पास से दो कंट्री मेड पिस्टल, गोलियां, तीन मोबाइल […]

चंदवा : संवेदक से लेवी लेने आये पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआइ) के दो हथियारबंद उग्रवादियों को चंदवा पुलिस ने मंगलवार को धर-दबोचा. पकड़े गये दोनों उग्रवादी अनीश कुजूर और सुशील उरांव उर्फ भगत उर्फ विनोद सरनाटोला, दुलहूर, किस्को, जिला लोहरदगा के रहनेवाले हैं. इनके पास से दो कंट्री मेड पिस्टल, गोलियां, तीन मोबाइल और बगैर नंबर की बाइक बरामद की गयी है.

उग्रवादियों ने जिस मोबाइल से संवेदक से लेवी मांगी थी, उसका सिम भी जब्त कर लिया गया है. चंदवा थाना में मामला दर्ज कर अनीश को लातेहार जेल भेज दिया गया है, जबकि गिरफ्तारी के दौरान घायल हुए सुशील का इलाज पुलिस की निगरानी में सदर अस्पताल लातेहार में किया जा रहा है.

एसपी ने जाल बिछाया : पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पीएलएफआइ ने चंदवा-माल्हन-मैक्लुस्कीगंज रोड के संवेदक से दो लाख रुपये लेवी मांगी थी. एसपी डॉ माइकल राज एस पुलिस टीम गठित कर जाल बिछाया. पुलिसकर्मी लुकूइया-चांपी-लोहरदगा पथ स्थित अलगडीहा के पास घात लगा कर बैठ गये. दोनों उग्रवादियों को लेवी लेने अलगडीहा गांव में बुलाया गया. तत्काल 50 हजार रुपये देने का वायदा किया गया. उनके पहुंचते ही थानेदार मिथिलेश कुमार ने दोनों को धर दबोचा. सबसे पहले उग्रवादी अनीश कुजूर पकड़ा गया.

यह देख दूसरा उग्रवादी सुशील बाइक से भागने लगा. पुलिस ने पीछा किया, तो वह घबरा कर गिर पड़ा और घायल हो गया. पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदवा में उपचार कराया. वहां से उसे सदर अस्पताल लातेहार रेफर कर दिया गया.

तीन उग्रवादी महादेव मंडा में बैठे थे : पुलिस को मिली सूचना के मुताबिक, दो बाइक पर सवार पीएलएफआइ के पांच उग्रवादी संवेदक से लेवी लेने आये थे. तीन उग्रवादी महादेव मंडा में बैठे. पहले दो उग्रवादी से अलगडीहा गांव पहुंचे. सादे लिबास में तैनात चंदवा पुलिस ने दोनों उग्रवादियों को धर दबोचा. गिरफ्तार उग्रवादी अनीश ने पुलिस को अन्य साथियों व संरक्षकों के नाम बताये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें