9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उम्र 35 साल जीते हैं 1946 में

दुनिया में अजब ग़ज़ब लोगों की भरमार है पर बेन सैमसम उनमें भी निराले हैं. उन्हें इतिहास से ऐसा प्रेम है कि वो 1940 के दशक से बाहर नहीं निकलना चाहते. उम्र बेन की है मात्र 35 पर शौक़ सालों पुराने. उनका घर और उसकी साज सज्जा पूर्ण रुप से 1940 वाली ही है. बेन […]

Undefined
उम्र 35 साल जीते हैं 1946 में 3

दुनिया में अजब ग़ज़ब लोगों की भरमार है पर बेन सैमसम उनमें भी निराले हैं. उन्हें इतिहास से ऐसा प्रेम है कि वो 1940 के दशक से बाहर नहीं निकलना चाहते.

उम्र बेन की है मात्र 35 पर शौक़ सालों पुराने. उनका घर और उसकी साज सज्जा पूर्ण रुप से 1940 वाली ही है.

बेन सैमसम के घर का वीडियो

वो कहते हैं, ”मैं जैसे-जैसे बड़ा हुआ तो मुझे 40 का संगीत बहुत अच्छा लगा. मैं समझता हूं कि वो समय सबसे अच्छा था रहने के लिए. मेरे घर का फ़र्नीचर बिल्कुल पुराने ज़माने का है. कभी कोई दिक़्क़त नहीं हुई इस सिस्टम में मुझे.”

Undefined
उम्र 35 साल जीते हैं 1946 में 4

बेन ब्रिटिश एयरवेज़ में केबिन क्रू हैं लेकिन वो कहते हैं कि घर आते ही वो पुराने समय में लौट जाते हैं.

वो बताते हैं, ”मेरा सारा फ़र्नीचर विक्टोरियन युग का है. इस घर से जो दृश्य दिखता है वो हज़ार साल में नहीं बदला…टाउन चर्च दिखता है यहां. वैसे फ्रिज भी है मेरे पास जो चालीस के दशक में नहीं हुआ करता था.”

बेन को पुराने सामान का इतना शौक़ है कि उनके गार्डन का सामान भी पुराना ही है.

वो कहते हैं, ”इस ज़माने में सबके पास आईफ़ोन है..गैजेट्स हैं. फ़ेसबुक पर हज़ारों दोस्त हैं लेकिन बात करने के लिए कोई नहीं. सब अकेले हैं. इसलिए मुझे तो पुराना ज़माना ही अच्छा लगता है. मेरी पार्टनर के पास आधुनिक घर है लेकिन मैं इसी घर में रहता हूं.”

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें