मुंबई:बॉलीवुड में दबंग गर्ल के नाम से पहचान बनाने वाली अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा राइटिंग से दूर रहतीं हैं. उनका मानना है कि राइटिंग उनके बस की बात नहीं है. वो केवल अभिनय के क्षेत्र में अपना करियर फोकस करना चाहतीं हैं.
जहां एक ओर प्रियंका चोपड़ा अभिनय के साथ हीं अंतराष्ट्रीय स्तर पर एल्बम निकालकर चर्चे में रहतीं है वहीं आलिया भट्ट और श्रद्धा कपूर जैसी नयी अभिनेत्रियां भी गायन क्षेत्र में अपने को आजमा रहीं हैं. ऐसे में देखना है कि सोनाक्षी का केवल अभिनय को फोकस करना कितना फायदेमंद साबित होता है.
कंगना रनोत निर्देशन के क्षेत्र में हाथ आजमाने के लिए स्क्रीनप्ले राइटिंग का कोर्स कर रही. सोनाक्षी ने एक कार्यक्रम में कहा कि मैं एक साथ ढ़ेर सारी चीजें नहीं कर सकती. राइटिंग तो मेरे बस की नहीं है. मैं तो सपने में भी नहीं सोच सकती कि घंटों अकेले बैठकर 50 या 100 पन्नों की स्क्रिप्ट लिखूं. उस तरफ मेरा किसी प्रकार का झुकाव नहीं है. अदाकारी के सिवा मेरे पल्ले में कुछ और नहीं पड़ता.