एक लाख के मुआवजे पर मामला सलटा
चाईबासा : पेट फूलने की शिकायत लेकर टुंगरी स्थित गायत्री सेवा सदन पहुंची कोकचो के पवन निषाद की पत्नी मेरिना देवी की ऑपरेशन के दौरान सोमवार की शाम मौत हो गयी. घटना के बाद परिजनों ने स्पताल में देर रात तक हंगामा मंचाया. परिजनों का आरोप है कि बीमारी पता नहीं चलने के बावजूद डॉ शिव प्रसाद व उनके दामाद डॉ शशिभूषण प्रसाद ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना की रकम के लालच में महिला का ऑपरेशन करने का प्रयास किया. जिसके कारण उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद डॉक्टरों ने मृतक के परिवार वालों से समझौता करने का अनुरोध किया.
परिजनों ने इसके लिए पांच लाख की मांग की. लेकिन डॉ शिव प्रसाद एक लाख रुपये मृतका के बच्चों के नाम पर फिक्स करने पर सहमत थे. इसके बाद शव को रातों रात अस्पताल से हटा दिया गया.
क्या था मामला
मृतक के पति पवन निषाद ने बताया कि दो दिनों से उनकी पत्नी मेरिना देवा का पेट फूला हुआ था तथा उसे दर्द की शिकायत थी. दर्द बढ़ने पर सोमवार की शाम कोकचों से चाईबासा के टुंगरी स्थित गायत्री सेवा सदन पहुंचे. साढ़े 6 बजे यहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने पत्नी का इलाज शुरू करने के बजाये आरएसबीवाइ योजना के तहत कितनी राशि बची है यह टटोलने में जुटे रहे. इसके बाद पत्नी को ऑपरेशन थियेटर ले जाया गया. साढ़े सात बजे उन्हें पत्नी की मौत की सूचना दी गयी. पवन का कहना था डॉक्टर को बीमारी समझ नहीं आयी तो उसे रेफर कर देना था.