नयी दिल्ली:दबंग सलमान खान की फिल्म ‘किक’ का एक और गाना रिलीज होने वाला ह, जिसमें सलमान सेक्सी एंड हॉट अभिनेत्री नरगिस फाखरी के साथ रोमांस करते नजर आयेंगे. इस गाने में सल्लू मियां और फाखरी के अलावा कुछ और भी खास है और वो हैं इसके गायक यो-यो हनी सिंह. चेन्नई एक्सप्रेस के गाने ‘लुंगी डांस’ को पीछे छोड़ने के लिए सलमान अब ‘डेविल सांग’ लेकर आये हैं, जिसमें नरगिस फाखरी दीपिका पादुकोन को टक्कर देंगी.
नरगिस इस गाने में बेहद स्मोकी और बोल्ड लुक में दिखेंगी. सलमान और फाखरी की केमिस्ट्री भी इस गाने में काफी अच्छी है और यही वजह है कि खबरें आ रही हैं कि सलमान उन्हें अपने भाई अरबाज खान की अगली फिल्म में लेने का सोच रहे हैं. इसी फिल्म में मिसेज अरबाज खान, यानी मलाइका अरोरा खान भी ‘डॉली की डोली’ आइटम नंबर पर धमाल करती नजर आयेंगी. ‘फटा पोस्टर निकला हीरो’ में ‘दतिन डांस’ आइटम नंबर पर सबको नचाने के बाद नरगिस अब ‘डेविल सांग’ पर सबको थिरकाने को यार हैं. फिलहाल इस गाने का टीजर जल्द ही लांच होने वाला है.