भाई की करतूत की कीमत बहन ने चुकायी
पंचायत के फैसले में आरोपी की बहन से दुष्कर्म का फरमान
गोमिया : गोमिया थाना क्षेत्र के स्वांग कोलियरी स्थित गुलगुलिया धौड़ा में सोमवार की रात एक 13 साल की बहन ने अपने भाई की करतूत की कीमत अस्मत लुटा कर चुकायी. पंचायत के फैसले के बाद आरोपित ने उसकी इज्जत तार-तार कर दी. खून से लथपथ हालत में नाबालिग को रात में उठा कर उसके पिता गोमिया थाना पहुंचे. पिता ने थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार राम को घटना की पूरी जानकारी दी.
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी बिसरू (बदला हुआ नाम) को गिरफ्तार कर तेनुघाट जेल भेज दिया है. पीड़िता के भाई को भी पुलिस ने बिसरू की पत्नी के साथ जबरदस्ती करने के आरोप में पकड़ कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने इस संबंध में कांड संख्या 94 एवं 95 अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की है.
गंभीर स्थिति में बच्ची को पिता ले गये थाना
क्या है मामला : गुलगुलिया धौड़ा के एक युवक ने रविवार की रात बिसरू के घर में घुस कर उसकी पत्नी के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की. महिला द्वारा शोर मचाने पर आरोपी भाग गया. इसी घटना को लेकर सोमवार को दिन में गुलगुलिया समाज की बैठक हुई. इसमें आरोपित की बहन के साथ रेप कर बदला चुकाने का फैसला दिया गया. इसके बाद बिसरू ने सोमवार की रात आरोपित के घर घुस कर उसकी 13 साल की नाबालिग बहन के साथ दुष्कर्म किया. गंभीर हालत में उसके पिता उसे उठा कर थाना ले गये.
पुलिस ने बयान लेने के बाद पीड़िता को गोमिया राजकीय अस्पताल में इलाज के बाद मेडिकल जांच के लिए तेनुघाट भेज दिया. पुलिस ने खून से लथपथ पीड़िता के कपड़ों को जब्त कर लिया है. पुलिस की जांच के दौरान उक्त मामले को लेकर पंचायती होने की बात सामने आयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मामला जघन्य है. नाबालिग के साथ रेप हुआ है. आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. जांच में अन्य दोषी पाये गये तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जायेगी.
वीरेंद्र कुमार राम, थानेदार, गोमिया