नयी दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की. संप्रग द्वारा लोकसभा में कांग्रेस पार्टी को विपक्ष के नेता पद का दर्जा देने पर जोर दिये जाने की पृष्ठभूमि में यह मुलाकात हुई है. सोनिया गांधी ने कल लोकसभा में अपनी पार्टी के लिए विपक्ष के नेता पद का दर्जा दिये जाने की पुरजोर वकालत की थी. उन्होंने आज सुबह अपनी पार्टी के लोकसभा सदस्यों से मुलाकात की.
पार्टी ने कल यह भी कहा था कि संप्रग के सांसद लोकसभा अध्यक्ष सुमित्र महाजन को लिखेंगे और विपक्ष के नेता पद के मुद्दे पर उनसे तत्काल निर्णय लेने का अनुरोध करेंगे. 543 सदस्यीय लोकसभा में कांग्रेस के कुल 44 सदस्य हैं. विपक्ष के नेता पद के मुद्दे पर पार्टी ने सभी विकल्पों का सहारा लेने की बात भी की है.सोनिया गांधी के करीबी सूत्रों ने हालांकि राष्ट्रपति के साथ उनकी इस मुलाकात को ‘शिष्टाचार भेंट’ करार दिया.