मुंबईः शाहरुख खान ने अजय देवगन को उनकी आने वाली फिल्म सिंघम 2 के लिए शुभकामनाएं दी है. शाहरुख खान ने ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ में उनके निर्देशक रहे रोहित शेट्टी को भी फिल्म के लिए शुभकामानाएं दी. शाहरुख ने अजय के साथ पुराने मतभेद को भुलाते हुए उन्हें शुभकामनाए.ट्विटर पर दी है.
शाहरुख (48) ने उनके अजय के साथ सारे मतभेदों को भुलाते हुए ट्वीट किया, ‘‘रोहित शेट्टी, अजय देवगन और उनकी ‘सिंघम 2’ की पूरी टीम को मैं शुभकामनाएं देना चाहता हूं.
Want to wish Rohit Shetty & Ajay Devgun & their whole team of Singham2 the best of luck. May u entertain us as u have been doing for yrs.
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) July 8, 2014
आप हमें वैसे ही मनोरंजित करें जैसे कि सालों से करते आ रहे हैं.’’ गौरतलब है कि शाहरुख और अजय के बीच 2012 में उनकी फिल्म ‘जब तक है जान’ और ‘सन ऑफ सरदार’ की रिलीज को लेकर विवाद हो गया था.अजय ने यश राज फिल्मस पर आरोप लगाया था कि वह अपनी स्थिति का फायदा उठाकर ‘जब तक है जान’ के लिए थिएटरों में प्राइम टाइम के स्लॉट आरक्षित कर रही है जिससे कि ‘सन ऑफ सरदार’ को प्रतियोगिता से बाहर किया जा सके. ‘सिंघम 2’ 2011 में आई इसी नाम की फिल्म का सीक्वल है. इसमें करीना कपूर भी हैं और इसके 15 अगस्त को रिलीज होने की संभावना है. दूसरी ओर शाहिद की फिल्म हैदर का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. इस ट्रेलर में शाहिद का अभिनय काफी दमदार नजर आ रहा है.‘मकबूल’ फिल्म के निर्देशक विशाल भारद्वाज की आने वाली फिल्म ‘हैदर’ का पहला पोस्टर आज रिलीज किया गया.
#Haider trailer #different #surreal https://t.co/TAsljbMFV6
— Shahid Kapoor (@shahidkapoor) July 8, 2014
‘हैदर’ की कहानी विलियम शेक्सपियर के ‘हेमलेट’ पर आधारित है.फिल्म के चार पोस्टर रिलीज हुए हैं जिनकी पृष्ठभूमि में कश्मीर है. फिल्म का बडा हिस्सा कश्मीर में फिल्माया गया है. रिलीज हुए एक पोस्टर में खून से लथपथ शाहिद कपूर श्रद्धा कपूर को आलिंगन किए हुए हैं.
एक अन्य पोस्टर में शाहिद हैदर के रुप में दिख रहे हैं जिसमें उन्होंने एक हाथ में बंदूक पकडी हुई है. फिल्म में तब्बू और के. के. मेनन महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे. इसके अलावा विशाल शेक्सपियर की रचनाओं पर पहले मकबूल (2003)और ओमकारा (2006) बना चुके हैं.इस फिल्म के निर्माता विशाल और सिद्धार्थ रॉय कपूर हैं. फिल्म की रिलीज डेट रितिक रोशन की आने वाली फिल्म ‘बैंग बैंग’ के साथ 2 अक्टूबर को तय की गई है. शाहिद इससे पहले ‘कमीने’ में विशाल के साथ काम कर चुके हैं.