इंदौर:पुलिस ने इंजीनियरिंग कर रहे एक छात्र के खिलाफ एमबीए की एक छात्रा से दुष्कर्म करने और अश्लील वीडियो बना कर उसे ब्लैकमेल करने का मामला दर्ज किया है. तुकोगंज पुलिस ने बताया कि उमरिया निवासी रेखा (22) परिवर्तित नाम की शिकायत पर रविवार पुलिस ने यहां इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ाई कर रहे बालाघाट के निवासी छात्र आयुष मर्सकोले (25) के खिलाफ रेप और अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है.
पीड़िता की शिकायत के हवाले से बताया कि आयुष की छात्र से वर्ष 2012 में दोस्ती हुई थी. छात्रा ने बताया कि आयुष ने उसे नौकरी का झांसा देकर वल्लभ नगर स्थित अपने किराये के मकान में बुलाया. कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिला कर उसके साथ रेप किया. उसका अश्लील वीडिया भी बना लिया. इस वीडियो से ब्लैकमेल कर बलात्कार करता रहा. जब छात्र ने विरोध किया तो वह वीडियो सोशल साइट पर सार्वजनिक करने की धमकी देने लगा. परेशान हो छात्र ने आयुष के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करायी.