अच्छे दिन का ख्वाब दिखा कर
लोहरदगा : कांग्रेस पार्टी के तत्वावधान में नरेंद्र मोदी का पुतला पावरगंज चौक में जलाया और केंद्र सरकार की नीतियों पर विरोध किया गया. झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुखदेव भगत ने कहा कि मोदी की सरकार प्रथम ग्रास मच्छिका वाली कहावत चरितार्थ कर रही है. अच्छे दिन लाने का वादा कर सत्ता में आते ही मात्र एक माह में बेतहाशा मूल्य वृद्धि कर जन भावना के साथ खिलवाड़ और विश्वासघात किया है. श्री भगत ने कहा है कि मोदी सरकार ने जनता को ठगने का काम किया है.
बढ़ती महंगाई लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. हर वर्ग के लोग केंद्र सरकार की नीतियों से त्रस्त है. झारखंड प्रदेश महासचिव सह लोहरदगा जिला प्रभारी अशोक कुमार चौधरी ने कहा कि भाजपा ने लोक सभा चुनाव में चुनाव प्रचार हेतु पूंजिपतियों से हाथ मिलाया था और अब सत्ता में आते ही मूल्य बढ़ा कर पूंजीपतियों को लाभ दे रही है. यह सरकार कॉरपोरेट घराने की सरकार बन चुकी है. जिलाध्यक्ष साबिर खान ने कहा कि सरकार सत्ता में आते ही उद्योगपतियों के पॉकेट में जाकर बैठ गयी है.
इस सरकार से जनहित की उम्मीद करना बेमानी है. सह प्रभारी ज्योति सिंह मथारु ने कहा कि मोदी सरकार ने बेतहाशा महंगाई बढ़ा कर अपना असली चेहरा जनता को दिखा दिया है. कार्यक्रम में नेसार अहमद, साजिद अहमद चंगू, संजित लकड़ा, प्रदीप विश्वकर्मा, युगल उरांव, जफर खांन, लाल धनंजय, ओम प्रकाश लक्की, संदीप मिश्र, निशिथ जायसवाल, राजेंश रुद्रा, सुजी, सुशीला देवी, अमृता उरांव, सीमा भगत, मनेाज तिर्की, फुलदेव उरांव, रवि रौशन बेक, ठाकुर प्रसाद, सदरुल अंसारी, राम खेलावन, बेंजामीन लकड़ा, सामूल अंसारी, नंदकिशोर शुक्ला, खलिल अंसारी, डोमना उरांव, अरुण वर्मा, राजू साहू, इदरीश अंसारी, शांति केरकेट्टा, चंद्रमनी देवी, अनवर अंसारी, मुसलिम अंसारी सहित बड़ी संख्या मे ंकांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे.