नावाबाजार (पलामू) : आरडीडीइ खगेंद्र कुमार ने सोमवार को नावाबाजार प्रखंड के कई विद्यालयों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में लकडमुरी प्राथमिक विद्यालय में बच्चों की कम उपस्थिति पर शिक्षक मराछू राम को फटकार लगाते हुए उपस्थिति बढ़ाने को कहा. आरडीडीइ श्री कुमार ने कहा कि केवल रजिस्टर में संख्या रहने से नहीं, बल्कि बच्चों की उपस्थिति विद्यालय में भी दिखनी चाहिए.
भविष्य में यदि इस तरह बच्चों की संख्या कम दिखी, तो कार्रवाई की जायेगी. श्री कुमार ने प्रखंड के रबदा मध्य विद्यालय व कंडा स्त्रोन्नत उवि का भी निरीक्षण किया. श्री कुमार ने प्रखंड के प्रधानाध्यापकों को कई दिशा-निर्देश भी दिये.