हुसैनाबाद (पलामू): थाना के पिपरबार गांव निवासी 60 वर्षीय बुजुर्ग रेयाज खां को दूसरी शादी करना महंगा पड़ गया. पहली पत्नी निसीमा खातून ने हुसैनाबाद थाना में लिखित मामला दर्ज कराया. मामले की जांच कर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने आरोपी को जेल भेजने का निर्देश थाना प्रभारी को दे दिया.
थाना प्रभारी ने रेयाज खां को गिरफ्तार कर सोमवार को डालटंगनज जेल भेज दिया है. इस मामले में निसीमा ने रेयाज के भाई युनूस खां को भी आरोपी बनाया है. निसीमा के अनुसार रेयाज खां ने उनके रहते एक कम उम्र की लड़की से शादी कर लिया. शादी करने के बाद उनपर लगातार जुल्म ढाने लगा. मारपीट, प्रताड़ित करने के साथ ही उसे घर से भी निकाल दिया. तंग आकर निसीमा ने हुसैनाबाद थाना में अपने पति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी. थाना पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच की. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नसरुल्लाह खां के अनुसार उन्होंने स्वयं जांच किया.
जांच में रेयाज खां व उसके भाई युनूस के संबंध में गांव के लोगों ने भी शिकायत की. उन्होंने तत्काल थाना प्रभारी को रेयाज व उसके भाई युनुस को गिरफतार कर जेल भेजने का निर्देश दिया. रेयाज खां को पुलिस गिरफ्तार करने में कामयाब हो गयी. वहीं युनूस खां भागने में सफल हो गया.