विश्व कप फुटबॉल टूर्नामेंट में शनिवार को खेले गए तीसरे क्वार्टर फ़ाइनल मुक़ाबले में अर्जेंटीना ने बेल्जियम को 1-0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया.
अर्जेंटीना के लिए खेल के आठवें मिनट में ही गोंज़ालो हिग्वेन ने गोल किया. उन्हें एक मूव पर पेनल्टी एरिया में बेल्जियम के गोलकीपर कोर्तोइस के ठीक सामने सटीक पास मिला जिस पर उन्होंने ज़बर्दस्त शॉट लगाते हुए गेंद को जाल के भीतर पहुंचा दिया.
अर्जेंटीना 24 साल बाद विश्व कप के सेमीफ़ाइनल में पहुंचा है. इससे पहले वह 1990 में उपविजेता रहा था, जबकि 1986 में वह चैंपियन बना था. इसके अलावा अर्जेंटीना 1978 में भी चैंपियन रह चुका है.
अब सेमीफाइनल में बुधवार को अर्जेंटीना का सामना नीदरलैंड्स और कोस्टा रिका के बीच खेले जाने वाले मैच के विजेता से होगा.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)